लखनऊ: योगी सरकार अब बहुत जल्द बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों में महिला सम्मान से जुड़े विषयों के जरिए बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. आने वाले दिनों में बेसिक और माध्यमिक के छात्र-छात्राएं महिलाओं से जुड़े मुद्दे के बारे में पढ़ सकेंगे. शारदीय नवरात्र से वासंती नवरात्र तक चलने वाले अभियान के पहले चरण में प्रदेश के 6349 कॉलेजों के 557383 छात्र-छात्राओं को बेविनार जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता के तहत जागरूक किया गया है.
पोर्टल पर मिलेगी पूरी जानकारी
इस अभियान के दूसरे चरण में माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है, पोर्टल को तैयार करके विभिन्न विभागों में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी और फोटो अपलोड किए जाएंगे. इस पोर्टल पर बेटियों से जुड़ी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. इसके साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. कौशल विकास विभाग से महिलाओं को प्रशिक्षित कराकर रोजगार से जोड़ा जाएगा.
महिला सुरक्षा की शपथ
यूपी में मिशन शक्ति के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में पिछले 9 दिनों तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश के 6349 कॉलेजों के 557384 छात्र-छात्राओं और 146170 शिक्षकों ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्मान और स्वालंबन से जुड़ी शपथ ली. कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के महाविद्यालयों में वेबिनार जागरूकता कार्यक्रमों को कराया.
महिला सशक्तिकरण के लिए ट्रेनिंग
मार्शल आर्ट की ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशाला में 3007 कॉलेजों की 4,46,355 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया. निबंध, पोस्टर, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता में 257407 छात्राओं ने हिस्सा लिया. शारीरिक स्वास्थ्य वर्धक पोषण जागरूकता कार्यक्रम में 2,731 कॉलेजों के 2,42,036 छात्र-छात्राओं और 14,364 छात्रों ने भाग लिया. लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट, महिला हेल्पलाइन से जुड़ी कॉलेजों में जानकारी दी गई. अब 1 नवंबर को एनएसएस के जरिए साइबर सुरक्षा से जुड़े क्विज को लांच किया जाएगा.