लखनऊ : आलमबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को पीटने, बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने, अधिकारियों की बात न सुनने जैसे आरोपों पर आलमबाग डिपो की केंद्र प्रभारी को परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) की तरफ से 15 दिन के अंदर स्टेशन इंचार्ज से जवाब मांगा गया है, अगर समय से जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी. केंद्र प्रभारी वही महिला अधिकारी हैं जिन पर आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री के साथ पत्रकार की भी पिटाई का आरोप लगा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था. हालांकि कुछ ही दिन बाद लखनऊ के आरएम का पद संभालते ही क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर उन्हें उसी जगह तैनाती दे दी थी. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. अब एक बार फिर केंद्र प्रभारी से जवाब तलब किया गया है.
आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी की शिकायत लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय होते हुए अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय तक पहुंच गई है. इसके बाद प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार की तरफ से चार्जशीट दी गई है, जिसमें केंद्र प्रभारी से कई सवालों के जवाब मांगे गए हैं. इनमें सात फरवरी से लगातार बिना किसी सूचना अवकाश या प्रार्थना पत्र के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, डिपो की संचालन व्यवस्था प्रभावित होने, अधीनस्थ कार्मिकों में केंद्र प्रभारी के इस कदम से स्वच्छन्दतापूर्वक कार्य किए जाने की भावना पैदा होने, पर्यवेक्षकीय कार्य में लगातार शिथिलता बरतने और अपने पद में निहित कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन न करने. उच्चाधिकारियों की तरफ से दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने, मनमाने ढंग से कार्य करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार की तरफ से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि अपने प्रकरण के संबंध में 15 दिन के अंदर उचित माध्यम से अपना जवाब दाखिल करें. इस अवधि में लिखित उत्तर प्राप्त न होने की दशा में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है, प्रकरण में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की ही होगी.
परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से जारी नोटिस पर आलमबाग स्टेशन की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी का कहना है कि 'मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. सारे आरोप मनगढ़ंत हैं.' वहीं लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि 'आपसी रंजिश में यह शिकायत की गई है. मुख्यालय की तरफ से जारी नोटिस का जवाब केंद्र प्रभारी को देना होगा.'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : बर्थडे पार्टी में गई महिला घायल अवस्था में मिली, जबड़े और हाथ में आई चोट