लखनऊ: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने राजधानी से सटे कुछ गांवों का सर्वे किया था, जहां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं पहुच रहा था. खबर चलने के बाद प्रशासन की आंख खुली. ग्रामीणों को राशन और जरूरत की सामग्री बंटवाई गई. इसके साथ ही मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित लेखपाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि संबंधित लेखपाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उन ग्रामीणों में राशन भी वितरित कराया गया. इस मामले में ईटीवी भारत ने राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बरगदिया खेड़ा गांव में लॉकडाउन के समय लोगों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया गया था.