ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे मनरेगा के तहत श्रमिकों को देगा रोजगार - मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार

पूर्वोत्तर रेलवे मनरेगा के तहत बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार देने का अवसर पैदा कर रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के कुल लगभग 60 कार्य प्रस्तावित थे, जिनमें 29 स्वीकृत हो चुके हैं. इसके पास होने से सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार मिलेगा.

मनरेगा
मनरेगा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:38 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान अपने गृह जनपद लौटे श्रमिकों को पूर्वोत्तर रेलवे अब रोजगार देगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत रेलवे के निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. इसके तहत अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों को अब काम मिल सकेगा.

रेल खंडों में चल रहा है काम
बताते चलें कि लखनऊ मंडल के गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर एवं सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशनों, रेल खंडों पर काम चल रहा है, जिसमें रेलवे परिसर में झाड़ियों की कटाई, साफ-सफाई, पौधरोपण, मिट्टी का समतलीकरण, तटबंधों का सुदृढ़ीकरण तथा रेलवे फाटकों के पंहुच मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य, नालियों से सिल्ट की सफाई आदि जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद मनरेगा मजदूरों द्वारा पूरा कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार और उनके रहने की व्यवस्था की गई है.

29 कार्य स्वीकृत
बताते चलें कि रेलवे की कुल लगभग 60 कार्य प्रस्तावित थे, जिनमें 29 स्वीकृत हो चुके हैं. इन पर कार्य प्रगति में है तथा 31 कार्य स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है. यह प्रस्ताव पास होने पर हजारों और मजदूरों को रोजगार मिलेगा.

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान अपने गृह जनपद लौटे श्रमिकों को पूर्वोत्तर रेलवे अब रोजगार देगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत रेलवे के निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. इसके तहत अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों को अब काम मिल सकेगा.

रेल खंडों में चल रहा है काम
बताते चलें कि लखनऊ मंडल के गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर एवं सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशनों, रेल खंडों पर काम चल रहा है, जिसमें रेलवे परिसर में झाड़ियों की कटाई, साफ-सफाई, पौधरोपण, मिट्टी का समतलीकरण, तटबंधों का सुदृढ़ीकरण तथा रेलवे फाटकों के पंहुच मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य, नालियों से सिल्ट की सफाई आदि जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद मनरेगा मजदूरों द्वारा पूरा कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार और उनके रहने की व्यवस्था की गई है.

29 कार्य स्वीकृत
बताते चलें कि रेलवे की कुल लगभग 60 कार्य प्रस्तावित थे, जिनमें 29 स्वीकृत हो चुके हैं. इन पर कार्य प्रगति में है तथा 31 कार्य स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है. यह प्रस्ताव पास होने पर हजारों और मजदूरों को रोजगार मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.