लखनऊ. कोहरे के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण और फेरे कम किए जा रहे हैं. अब पूर्वोत्तर रेलवे ने करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के फेरे एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कम कर दिए हैं. लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेनों में 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस शामिल है. इन ट्रेनों से यात्रा की ख्वाहिश रखने वाले अब टिकट बुक कराने से पहले हेल्पलाइन नंबर 139 या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इनकी स्थिति जरूर चेक कर लें.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh, CPRO, North Eastern Railway) ने बताया कि 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15054/15053 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, 12529/12530 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, 12523/12524 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस के फेरे कम किए गए हैं.
इसी प्रकार 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम (Howrah-Kathgodam), 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (Gwalior-Barauni Express), 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (Virangana Laxmibai Junction - Lucknow Junction Express), 12179/12180 लखनऊ जंक्शन, आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (Agra Fort Express), 12226/12225 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस और 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस के फेरों को कम किया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा में सीएम योगी का दौरा आज, ये है मिनट टू मिनट प्रोग्राम