ETV Bharat / state

यात्रियों की कमी के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनें निरस्त कीं - यूपी में ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों को 21 अप्रैल से निरस्त करने की घोषणा की है. यह सभी ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे
पूर्वोत्तर रेलवे
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से 18 ट्रेनों को 21 अप्रैल से निरस्त करने की घोषणा की है. रेलने ने इस संबंध में जनता के लिए सूचना प्रसारित की है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी. जिन गाड़ियों को निरस्त किया गया है, वह गाड़ियां निम्न हैं-

05085 मैलानी लखनऊ जंक्शन
05086 लखनऊ जंक्शन मैलानी
05083 गोरखपुर सीतापुर
05094 सीतापुर गोरखपुर
05373 गोंडा बहराइच
05374 बहराइच गोंडा
05141 सिवान गोरखपुर
05142 गोरखपुर सिवान
05009 गोरखपुर मैलानी
05010 मैलानी गोरखपुर
05104 मंडुवाडीह गोरखपुर
05103 गोरखपुर मंडुवाडीह
05105 छपरा नौतनवा
05106 नौतनवा छपरा
05114 छपरा कचहरी गोमती नगर
05113 गोमती नगर छपरा कचहरी
05080 गोरखपुर पाटलिपुत्र
05079 पाटलिपुत्र गोरखपुर

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से लखनऊ आए प्रवासी मजदूर, बस अड्डों पर उमड़ी भीड़

सप्ताह में तीन दिन
यह सभी ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी. साथ ही गाड़ी संख्या 05112 और 05111 छपरा-वाराणसी सिटी स्पेशल गाड़ी 21 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार ,बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से 18 ट्रेनों को 21 अप्रैल से निरस्त करने की घोषणा की है. रेलने ने इस संबंध में जनता के लिए सूचना प्रसारित की है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी. जिन गाड़ियों को निरस्त किया गया है, वह गाड़ियां निम्न हैं-

05085 मैलानी लखनऊ जंक्शन
05086 लखनऊ जंक्शन मैलानी
05083 गोरखपुर सीतापुर
05094 सीतापुर गोरखपुर
05373 गोंडा बहराइच
05374 बहराइच गोंडा
05141 सिवान गोरखपुर
05142 गोरखपुर सिवान
05009 गोरखपुर मैलानी
05010 मैलानी गोरखपुर
05104 मंडुवाडीह गोरखपुर
05103 गोरखपुर मंडुवाडीह
05105 छपरा नौतनवा
05106 नौतनवा छपरा
05114 छपरा कचहरी गोमती नगर
05113 गोमती नगर छपरा कचहरी
05080 गोरखपुर पाटलिपुत्र
05079 पाटलिपुत्र गोरखपुर

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से लखनऊ आए प्रवासी मजदूर, बस अड्डों पर उमड़ी भीड़

सप्ताह में तीन दिन
यह सभी ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी. साथ ही गाड़ी संख्या 05112 और 05111 छपरा-वाराणसी सिटी स्पेशल गाड़ी 21 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार ,बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.