ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के प्रथम चरण नामांकन प्रक्रिया पूरी, जानिए कहां से कौन है उम्मीदवार - civic elections in UP

यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गयी. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ कई मंत्री भी नजर आए. आइए जानते किस जिले से किसे टिकट मिला..

etv bharat
निकाय चुनाव
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:38 PM IST

लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन किया गया. प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों की होड़ लगी रही. इस दौरान कई नेताओं के सपने भी टूटे तो कई प्रत्याशी हंसते-मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. नामांकन स्थल पर सुबह से लोगों का आना शुरु हो गया था और देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. नामांकन के दौरान कई मंत्री भी प्रत्याशियों के साथ खड़े दिखाई दिए.

बहराइच में निषाद पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी आए आमने-सामने
बहराइच में निकाय चुनाव के दौरान राजनीति गर्म होती दिख रही है. यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के सामने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने हुंकार भरी है. इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. बीजेपी ने सुधा देवी उम्मीदवार बनाई बनाया है, जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस संबंध में पार्टी के मुखिया संजय निषाद का कहना है जो जीत सकता है उनको जिताएं.

निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि निश्चित रूप से निषाद पार्टी की भागीदारी के सम्बद्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सूची दे चुके हैं. पूरे प्रदेश में उन्हें टिकट मिल भी रहा है, जहां जो जीत सकता है जिताएं, भले ही हमारी पार्टी की भागीदारी हो, पार्टी इसलिए आई है कि हम जीतें.

बिजनौर में सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला
चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा, सपा व रालोद ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के शुरुआती दौर में कयास लगाए जा रहे हैं.

बिजनौर में 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत हैं. इस जिले में 4 मई को प्रथम चरण में चुनाव होना है. चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि भाजपा से इंदिरा सिंह ने ताल ठोकी है. स्वाति वीरा को पिछले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. दूसरी बार स्वाती वीरा चुनाव मैदान में उतरकर सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटी हैं.

बिजनौर सीट से सपा के सच्चे सिपाही दिग्गज नेता शमशाद अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन का ऐन मौके पर पार्टी हाईकमान ने सपा का सिंबल देने का के बाद टिकट काटकर स्वाति वीरा को सपा का टिकट दे दिया, जिसे लेकर शमशाद अंसारी अपनी बीवी रुखसाना परवीन को राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार बिजनौर नगर पालिका परिषद का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. साथ ही बड़ी पार्टियों के सभी प्रत्याशी नामांकन कराने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पहुंचकर अपना नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप के साथ प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपाइयों ने कचहरी परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आज गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंचे हैं. मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछली दो कार्यकाल से हमारी सरकार नगर पालिका में नहीं बन पाई और इस बार निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा.

कुशीनगर में नामांकन के दौरान आचार संहिता की की उड़ीं धज्जियां
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चंदौली मुख्यालय पहुंचे. यहां वह उनके नामांकन प्रक्रिया शामिल हुए. बीजेपी की सभी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत का दावा किया. वहीं, प्रयागराज घटना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को निराधार बताते हुए कहा कि इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच बैठाई है. दो महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी. जांच रिपोर्ट में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नामांकन के दौरान जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई.

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के लिए सदर तहसील परिसर में सैयद राजा और नगर पंचायत चंदौली के लिए नामांकन केंद्र बनाए गए थे. नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह ने जुलूस निकालकर नामांकन स्थल पहुंच अपना नामांकन किया. इस दौरान एक अनोखी तश्वीर देखने को मिली. जब प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के चरणों में अपना सर रख दिया. कुछ सेकंड तक यह प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री के चरणों में गिरा रहे. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने उसे उठाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया.

चंदौली और सैयदराजा नगर पंचायत के लिए चंदौली कचहरी में नामांकन पत्र भरा जा रहा है नामांकन के आखिरी दिन चंदौली से सांसद और देश के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय प्रत्याशियों का प्रचार आने के लिए यहां आए थे. इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ वहां पहुंची. वहीं, आप जिलाध्यक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है, और कार्रवाई की मांग की है.

बसपा के प्रभारी प्रत्यासी रहे विवेक ने भरा निर्दल पर्चा
नामांकन के आखिरी दिन बसपा के टिकट को लेकर रहा है. पूर्व में बसपा प्रत्यासी रहे विवेक गुप्ता पिंकू का टिकट गया. इसके बाद उन्होंने आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर साजिश के तहत टिकट कटवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम कल भी बसपा में थे आज भी बसपा में है, बसपा सुप्रीमो मायावती के आदर्शों पर चलते हुए चुनाव लड़ेंगे. उन्हें बहुजन समाज का समर्थन मिल रहा है.

वहीं, देवीशरण जायसवाल ने बसपा के अधिकृत प्रत्यासी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने कहा की वे बसपा के अधिकृत प्रत्यासी है. टिकट मिलने की अफवाह उड़ाई जा रही थी. वे ही इकलौते प्रत्याशी हैं. लंबे समय से बसपा में रहे है और बसपा में पार्टी की रीतियों नीतियों के साथ सक्रिय कार्यकर्ता के तौर काम किए है. उसका फल मिला है. जनता के बीच समर्थन मिल रहा है. जनहित के लिए मुद्दे पर काम किया जाएगा.

आखिरी दिन जमकर हुआ नामांकन
नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को अंतिम दिन काफी कम आगामी का माहौल रहा. जहां पर भाजपा, आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम समेत 8 लोगों ने नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी से रत्ना सिंह, कांग्रेस से मनोज सिंह और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से संजय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विवेक, भरत, धर्मजीत और बृजेश यादव ने बनाए गए सदर तहसील के नामांकन कक्ष में आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

दीनदयाल नगर सभी प्रमुख पार्टियों ने किया नामांकन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका सीट रविवार को उम्मीदवार की सूची जारी होने के बाद सभी पार्टियों के प्रत्यासी आज नामांकन करने पहुंचे. भाजपा से मालती देवी सोनकर, सपा से अनिता सोनकर, बसपा से दीपा कुमारी जबकि कांग्रेस से सविता खरवार ने अपना नामांकन किया.

जौनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा का किया और नगर के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके पहले रविवार को बसपा की प्रत्याशी माया टंडन ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया था. सभी प्रत्याशियों का अपना-अपना दावा है कि इस बार जीत हमारी ही होगी. फिलहाल जीत-हार का फैसला 13 मई को ही पता चल पाएगा. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये आने वाला समय बताएगा. बात करें बसपा प्रत्याशी माया टंडन की तो 2 दशक से अधिक समय शहर नगर परिषद पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. इस किले को तोड़ने के लिए सभी दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के लिए 12 लोगों ने आज नामांकन के अंतिम दिन नामांकन किया गया. अब सभी का मिलान कराया जाएगा, उसके बाद सिंबल अलग कर दिया जाएगा.

आगरा में टिकट न मिलने से नाराज दो प्रत्याशियों ने किया निर्दलीय आवेदन
आगरा जिले के पिनाहट नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा एक ही जाति जाटव समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से आवेदन करने के बाद टिकट कटने से खफा दो प्रत्याशियों ने भी निर्दलीय पर्चा भरकर भारतीय जनता पार्टी के समीकरण को बिगाड़ दिया है.

तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रामरति देवी पत्नी आजाद समाजवादी पार्टी से सुमन जाटव पत्नी अरविंद कुमार. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से किशन देवी पत्नी रामस्वरूप ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरा. भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन मनोज दिवाकर की पत्नी रुचि दिवाकर मिथिलेश पत्नी विष्णुचक ने निर्दलीय पर्चा भर कर बीजेपी के प्रत्याशी के सामने ताल ठोक दी है. जाटव समाज से भी तीन निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रेखा चंद्रवंशी कलावती पत्नी राम नारायण परागों देवी पत्नी अशोक कुमार पूर्व चेयरमैन ने भी तहसील परिसर में आवेदन किया.

एक जाति के 6 प्रत्याशियों ने बिगाड़ा समीकरणभाजपा, सपा व बसपा में एक ही जाति के जाटव समाज से अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं, दो पूर्व चेयरमैन सहित तीन अन्य प्रत्याशी भी जाटव समाज से मैदान पर उतरे हैं. जिससे सभी पार्टियों के समीकरण बिगड़ते दिख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से अंजू भट्ट ने किया मेयर पद के लिए नामांकन
लखनऊ से मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को अंजू भट्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची अंजू भट्ट ने कहा कि लखनऊ की जनता अगर उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो जीत के बाद उनका पहला काम यही होगा कि लोगों का वाटर टैक्स माफ होगा, हाउस टैक्स माफ होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को हल करना है. आम आदमी पार्टी की ओर से अंजू भट्ट को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. वह सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करने के लिए नगर निगम कार्यालय में बने नामांकन केंद्र पहुंची थी.

नामांकन करने के बाद अंजू भट्ट ने कहा कि मैं एक आम महिला हूं और मैं पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने लखनऊ की जनता का सेवा करने के लिए मुझे चुना है. आज इसी के लिए आम जनता के बीच में आई हूं. उन्होंने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने सारी पार्टियों को अब तक मौका दिया है. एक बार हमारी पार्टी को भी मौका दें.

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर लखनऊ की जनता ने उन्हें अगर मेयर पद के लिए चुना तो वह सबसे पहले वाटर टैक्स माफ होने के साथ ही हाउस टैक्स हाफ होगा. अंजू भट्ट ने बताया कि महिलाओं से मोदी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट जो चल नहीं रहे हैं, उन्हें बनवाया जाएगा. महिलाओं के लिए मोहल्ला वार्ड, खराब सड़कें गंदगी को साफ करना, जलभराव, आवारा पशुओं जैसी समस्याओं को दूर कर वह लखनऊ की जनता को राहत पहुंचाने का काम करेंगी.

पढ़ेंः समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन, सुनाई रामायण की चौपाई

लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन किया गया. प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों की होड़ लगी रही. इस दौरान कई नेताओं के सपने भी टूटे तो कई प्रत्याशी हंसते-मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. नामांकन स्थल पर सुबह से लोगों का आना शुरु हो गया था और देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. नामांकन के दौरान कई मंत्री भी प्रत्याशियों के साथ खड़े दिखाई दिए.

बहराइच में निषाद पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी आए आमने-सामने
बहराइच में निकाय चुनाव के दौरान राजनीति गर्म होती दिख रही है. यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के सामने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने हुंकार भरी है. इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. बीजेपी ने सुधा देवी उम्मीदवार बनाई बनाया है, जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस संबंध में पार्टी के मुखिया संजय निषाद का कहना है जो जीत सकता है उनको जिताएं.

निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि निश्चित रूप से निषाद पार्टी की भागीदारी के सम्बद्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सूची दे चुके हैं. पूरे प्रदेश में उन्हें टिकट मिल भी रहा है, जहां जो जीत सकता है जिताएं, भले ही हमारी पार्टी की भागीदारी हो, पार्टी इसलिए आई है कि हम जीतें.

बिजनौर में सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला
चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा, सपा व रालोद ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के शुरुआती दौर में कयास लगाए जा रहे हैं.

बिजनौर में 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत हैं. इस जिले में 4 मई को प्रथम चरण में चुनाव होना है. चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि भाजपा से इंदिरा सिंह ने ताल ठोकी है. स्वाति वीरा को पिछले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. दूसरी बार स्वाती वीरा चुनाव मैदान में उतरकर सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटी हैं.

बिजनौर सीट से सपा के सच्चे सिपाही दिग्गज नेता शमशाद अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन का ऐन मौके पर पार्टी हाईकमान ने सपा का सिंबल देने का के बाद टिकट काटकर स्वाति वीरा को सपा का टिकट दे दिया, जिसे लेकर शमशाद अंसारी अपनी बीवी रुखसाना परवीन को राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार बिजनौर नगर पालिका परिषद का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. साथ ही बड़ी पार्टियों के सभी प्रत्याशी नामांकन कराने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पहुंचकर अपना नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप के साथ प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपाइयों ने कचहरी परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आज गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंचे हैं. मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछली दो कार्यकाल से हमारी सरकार नगर पालिका में नहीं बन पाई और इस बार निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा.

कुशीनगर में नामांकन के दौरान आचार संहिता की की उड़ीं धज्जियां
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चंदौली मुख्यालय पहुंचे. यहां वह उनके नामांकन प्रक्रिया शामिल हुए. बीजेपी की सभी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत का दावा किया. वहीं, प्रयागराज घटना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को निराधार बताते हुए कहा कि इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच बैठाई है. दो महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी. जांच रिपोर्ट में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नामांकन के दौरान जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई.

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के लिए सदर तहसील परिसर में सैयद राजा और नगर पंचायत चंदौली के लिए नामांकन केंद्र बनाए गए थे. नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह ने जुलूस निकालकर नामांकन स्थल पहुंच अपना नामांकन किया. इस दौरान एक अनोखी तश्वीर देखने को मिली. जब प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के चरणों में अपना सर रख दिया. कुछ सेकंड तक यह प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री के चरणों में गिरा रहे. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने उसे उठाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया.

चंदौली और सैयदराजा नगर पंचायत के लिए चंदौली कचहरी में नामांकन पत्र भरा जा रहा है नामांकन के आखिरी दिन चंदौली से सांसद और देश के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय प्रत्याशियों का प्रचार आने के लिए यहां आए थे. इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ वहां पहुंची. वहीं, आप जिलाध्यक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है, और कार्रवाई की मांग की है.

बसपा के प्रभारी प्रत्यासी रहे विवेक ने भरा निर्दल पर्चा
नामांकन के आखिरी दिन बसपा के टिकट को लेकर रहा है. पूर्व में बसपा प्रत्यासी रहे विवेक गुप्ता पिंकू का टिकट गया. इसके बाद उन्होंने आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर साजिश के तहत टिकट कटवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम कल भी बसपा में थे आज भी बसपा में है, बसपा सुप्रीमो मायावती के आदर्शों पर चलते हुए चुनाव लड़ेंगे. उन्हें बहुजन समाज का समर्थन मिल रहा है.

वहीं, देवीशरण जायसवाल ने बसपा के अधिकृत प्रत्यासी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने कहा की वे बसपा के अधिकृत प्रत्यासी है. टिकट मिलने की अफवाह उड़ाई जा रही थी. वे ही इकलौते प्रत्याशी हैं. लंबे समय से बसपा में रहे है और बसपा में पार्टी की रीतियों नीतियों के साथ सक्रिय कार्यकर्ता के तौर काम किए है. उसका फल मिला है. जनता के बीच समर्थन मिल रहा है. जनहित के लिए मुद्दे पर काम किया जाएगा.

आखिरी दिन जमकर हुआ नामांकन
नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को अंतिम दिन काफी कम आगामी का माहौल रहा. जहां पर भाजपा, आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम समेत 8 लोगों ने नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी से रत्ना सिंह, कांग्रेस से मनोज सिंह और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से संजय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विवेक, भरत, धर्मजीत और बृजेश यादव ने बनाए गए सदर तहसील के नामांकन कक्ष में आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

दीनदयाल नगर सभी प्रमुख पार्टियों ने किया नामांकन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका सीट रविवार को उम्मीदवार की सूची जारी होने के बाद सभी पार्टियों के प्रत्यासी आज नामांकन करने पहुंचे. भाजपा से मालती देवी सोनकर, सपा से अनिता सोनकर, बसपा से दीपा कुमारी जबकि कांग्रेस से सविता खरवार ने अपना नामांकन किया.

जौनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा का किया और नगर के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके पहले रविवार को बसपा की प्रत्याशी माया टंडन ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया था. सभी प्रत्याशियों का अपना-अपना दावा है कि इस बार जीत हमारी ही होगी. फिलहाल जीत-हार का फैसला 13 मई को ही पता चल पाएगा. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये आने वाला समय बताएगा. बात करें बसपा प्रत्याशी माया टंडन की तो 2 दशक से अधिक समय शहर नगर परिषद पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. इस किले को तोड़ने के लिए सभी दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के लिए 12 लोगों ने आज नामांकन के अंतिम दिन नामांकन किया गया. अब सभी का मिलान कराया जाएगा, उसके बाद सिंबल अलग कर दिया जाएगा.

आगरा में टिकट न मिलने से नाराज दो प्रत्याशियों ने किया निर्दलीय आवेदन
आगरा जिले के पिनाहट नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा एक ही जाति जाटव समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से आवेदन करने के बाद टिकट कटने से खफा दो प्रत्याशियों ने भी निर्दलीय पर्चा भरकर भारतीय जनता पार्टी के समीकरण को बिगाड़ दिया है.

तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रामरति देवी पत्नी आजाद समाजवादी पार्टी से सुमन जाटव पत्नी अरविंद कुमार. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से किशन देवी पत्नी रामस्वरूप ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरा. भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन मनोज दिवाकर की पत्नी रुचि दिवाकर मिथिलेश पत्नी विष्णुचक ने निर्दलीय पर्चा भर कर बीजेपी के प्रत्याशी के सामने ताल ठोक दी है. जाटव समाज से भी तीन निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रेखा चंद्रवंशी कलावती पत्नी राम नारायण परागों देवी पत्नी अशोक कुमार पूर्व चेयरमैन ने भी तहसील परिसर में आवेदन किया.

एक जाति के 6 प्रत्याशियों ने बिगाड़ा समीकरणभाजपा, सपा व बसपा में एक ही जाति के जाटव समाज से अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं, दो पूर्व चेयरमैन सहित तीन अन्य प्रत्याशी भी जाटव समाज से मैदान पर उतरे हैं. जिससे सभी पार्टियों के समीकरण बिगड़ते दिख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से अंजू भट्ट ने किया मेयर पद के लिए नामांकन
लखनऊ से मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को अंजू भट्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची अंजू भट्ट ने कहा कि लखनऊ की जनता अगर उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो जीत के बाद उनका पहला काम यही होगा कि लोगों का वाटर टैक्स माफ होगा, हाउस टैक्स माफ होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को हल करना है. आम आदमी पार्टी की ओर से अंजू भट्ट को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. वह सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करने के लिए नगर निगम कार्यालय में बने नामांकन केंद्र पहुंची थी.

नामांकन करने के बाद अंजू भट्ट ने कहा कि मैं एक आम महिला हूं और मैं पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने लखनऊ की जनता का सेवा करने के लिए मुझे चुना है. आज इसी के लिए आम जनता के बीच में आई हूं. उन्होंने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने सारी पार्टियों को अब तक मौका दिया है. एक बार हमारी पार्टी को भी मौका दें.

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर लखनऊ की जनता ने उन्हें अगर मेयर पद के लिए चुना तो वह सबसे पहले वाटर टैक्स माफ होने के साथ ही हाउस टैक्स हाफ होगा. अंजू भट्ट ने बताया कि महिलाओं से मोदी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट जो चल नहीं रहे हैं, उन्हें बनवाया जाएगा. महिलाओं के लिए मोहल्ला वार्ड, खराब सड़कें गंदगी को साफ करना, जलभराव, आवारा पशुओं जैसी समस्याओं को दूर कर वह लखनऊ की जनता को राहत पहुंचाने का काम करेंगी.

पढ़ेंः समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन, सुनाई रामायण की चौपाई

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.