लखनऊ: योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. शासन ने विवादों में घिरे नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया है. दरअसल वैभव कृष्ण ने शासन से पांच आईपीएस अधिकारियों की शिकायत की थी, जिसकी गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई थी. इसके अलावा शासन ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद भेजा गया है, जबकि रामपुर के चर्चित एसएसपी अजय पाल शर्मा को पीटीएस उन्नाव भेजा गया है. सीएम योगी ने गुरुवार को कार्रवाई से पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन तलब किया था.
जांच के बाद हुई कार्रवाई
आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. महिला से चैट की वायरल वीडियो की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है. फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में वीडियो और चैट सही पाई गई, जिसे वैभव कृष्ण ने फर्जी बताया था. फोरेंसिक जांच में सामने आया वीडियो एडिटेड नहीं था. वैभव ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच के दौरान आईजी ने वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था.
गोपनीय रिपोर्ट किया था लीक
वैभव कृष्ण ने पत्रकार वार्ता बुलाकर इस बात की खुद जानकारी दी थी. पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को लीक कर दिया था. वैभव कृष्ण पर अधिकारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही वैभव कृष्ण के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत इसती जांच करेंगे, जिसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द देनी होगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पांच अन्य आईपीएस अफसरों के भष्टाचार में लिप्त होने से संबंधी पत्र लिखा तो उनका ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता गया. इसको लेकर सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह को गुरुवार को दोबारा तलब किया था.
अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी पर बना रहा दबाव
सरकार के सामने आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई करना बड़ी चुनौती बना रहा. सरकार चाहती थी कि आईपीएस अफसरों का झगड़ा शांत हो जाए. इसके लिए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ओपी सिंह पर भारी दबाव बना रहा. लोक भवन में सीएम योगी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह बैठक के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित किया गया.