लखनऊः लोक भवन में हुई बैठक में सीएम के निर्देश पर गुरुवार को राज्य के 15 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात किया गया था. संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार ने संभल, सीतापुर और औरैया में नोडल अधिकारियों को तैनात किया है. अब प्रदेश के कुल 18 जिलों में नोडल अफसरों को तैनात किया गया है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि निर्देशों के अनुरूप उन्हें वहां विभिन्न कार्य करने हैं. इनमें विदेशों से आए हुए लोगों की समीक्षा करना, जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है या नहीं, मेडिकल इंफेक्शन न हो, प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई स्प्रेड न हो, समीक्षा करना प्रमुख है. साथ ही जनरल ओपीडी की स्क्रीनिंग करना, टेलीमेडिसिन की समीक्षा करना, टेलीमेडिसिन के अभियान को बढ़ाना, विशेष रुप से प्राइवेट अस्पतालों में प्रशिक्षण के कार्य को देखना है.
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि लगभग 60 हजार राशन की होम डिलीवरी करने के लिए वाहन लगाए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 57 लाख राशन कार्ड में से 3 करोड़ 17 लाख 49 हजार राशन कार्ड पर राशन वितरण हो चुका है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को 12 लाख 85 हजार 161 से अधिक फूड पैकेट बांटे गए हैं. वहीं 1 हजार 345 धार्मिक स्वैच्छिक संगठन और 768 जिला प्रशासन के कम्युनिटी किचन सेट या फूड पैकेट वितरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: सूचना झूठी हो या सच्ची, दौड़ पड़ी यूपी 112 की पीआरवी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा भी तेजी लाई गई है. काफी अच्छी संख्या में औद्योगिक इकाइयों को भी शुरू करने की अनुमति जिला स्तर पर दे दी गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 60 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां काम शुरू कर दी गईं हैं. जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि जो भी 14 दिन के क्वारंटाइन को पूरा कर चुके हैं. अब वे घर जा सकते हैं. उनके घर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.