ETV Bharat / state

मरीजों का इलाज हुआ और मुश्किल, अस्पतालों की इमरजेंसी फुल - ऑक्सीजन सिलिंडर

राजधानी लखनऊ में सिविल अस्पताल से लेकर लोहिया संस्थान तक में वेटिंग चल रही है. ऑक्सीजन की किल्लत के चलते बेड बढ़ाने की गुंजाइश भी खत्म हो गई. वहीं अब विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है.

emergency of various hospitals closed in lucknow
अस्पतालों की इमरजेंसी में भर्ती बंद.
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:29 AM IST

लखनऊ : राजधानी में कोरोना मरीजों के साथ ही साथ नॉन कोविड मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. अब लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. सोमवार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी पूरी तरह फुल हो गई. इसके बाद बहुत से गंभीर मरीजों को वेटिंग में रखा गया है. जबकि अन्य मरीज निराश होकर लौट गए. वहीं लोहिया संस्थान की इमरजेंसी भी फुल हो गई है. यही हाल केजीएमयू के ट्रामा सेंटर का भी है। वहीं राजधानी के अधिकांश सरकारी व निजी अस्पतालोें में आक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. इसके चलते भी मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की संभावनाएं भी क्षीण हो रही हैं.

सिविल अस्पताल में 45 बेड पर ही ऑक्सीजन
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष सुंदरियाल ने बताया कि हमारे यहां इमरजेंसी में 45 बेड हैं. सभी ऑक्सीजनयुक्त हैं. यह सभी सोमवार से फुल हो चुके हैं. कई गंभीर मरीजों को वेटिंग में रखा गया है. अब मरीजों को हम कहां भर्ती करें. उन्होंने बताया कि यह दौर ऐसा है कि जितने भी मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं, उन सभी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. हमारे पास सिर्फ 45 बेड पर ही ऑक्सीजन है. पुरानी बिल्डिंग में कुछ बेड हैं, जहां ऑक्सीजन सप्लाई नहीं है. ऑक्सीजन सिलिंडर का भी इंतजाम नहीं है, अन्यथा उधर कुछ बेड बढ़ा सकते थे.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कम सप्लाई पर INOX कंपनी के मालिक और यूपी के मुख्य सचिव तलब

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी फुल

इसी तरह लोहिया संस्थान की इमरजेंसी भी मरीजों से फुल हो गई है. यहां करीब 50 बेड हैं. सबके सब फुल हो गए हैं. मानवीयता के आधार पर डॉक्टर स्ट्रेचर पर भी रखकर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत के चलते भर्ती कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि 50 में से 30 बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा है. पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई ना हो पाने से मुश्किलें हो रही हैं. वहीं केजीएमयू के ट्रॉमा में भी बेड फुल हो गए हैं. इससे मरीज दर-दर भटक रहे हैं.

लखनऊ : राजधानी में कोरोना मरीजों के साथ ही साथ नॉन कोविड मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. अब लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी में भी मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. सोमवार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी पूरी तरह फुल हो गई. इसके बाद बहुत से गंभीर मरीजों को वेटिंग में रखा गया है. जबकि अन्य मरीज निराश होकर लौट गए. वहीं लोहिया संस्थान की इमरजेंसी भी फुल हो गई है. यही हाल केजीएमयू के ट्रामा सेंटर का भी है। वहीं राजधानी के अधिकांश सरकारी व निजी अस्पतालोें में आक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. इसके चलते भी मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की संभावनाएं भी क्षीण हो रही हैं.

सिविल अस्पताल में 45 बेड पर ही ऑक्सीजन
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष सुंदरियाल ने बताया कि हमारे यहां इमरजेंसी में 45 बेड हैं. सभी ऑक्सीजनयुक्त हैं. यह सभी सोमवार से फुल हो चुके हैं. कई गंभीर मरीजों को वेटिंग में रखा गया है. अब मरीजों को हम कहां भर्ती करें. उन्होंने बताया कि यह दौर ऐसा है कि जितने भी मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं, उन सभी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. हमारे पास सिर्फ 45 बेड पर ही ऑक्सीजन है. पुरानी बिल्डिंग में कुछ बेड हैं, जहां ऑक्सीजन सप्लाई नहीं है. ऑक्सीजन सिलिंडर का भी इंतजाम नहीं है, अन्यथा उधर कुछ बेड बढ़ा सकते थे.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कम सप्लाई पर INOX कंपनी के मालिक और यूपी के मुख्य सचिव तलब

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी फुल

इसी तरह लोहिया संस्थान की इमरजेंसी भी मरीजों से फुल हो गई है. यहां करीब 50 बेड हैं. सबके सब फुल हो गए हैं. मानवीयता के आधार पर डॉक्टर स्ट्रेचर पर भी रखकर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत के चलते भर्ती कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि 50 में से 30 बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा है. पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई ना हो पाने से मुश्किलें हो रही हैं. वहीं केजीएमयू के ट्रॉमा में भी बेड फुल हो गए हैं. इससे मरीज दर-दर भटक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.