लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट को कुल लगभग 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पीड़िता की हालत में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ है. रेप पीड़ित और वकील दोनों ही केजीएमयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती है.
पीड़िता की हालत स्थिर
- सुबह से आए कई मेडिकल बुलेटिन में हर बार यही बात सामने आ रही है कि पीड़िता की हालत स्थिर है.
- शाम के बुलेटिन में यह बात भी सामने आई है कि अब रेप पीड़िता का ब्लड प्रेशर भी नीचे की तरफ जाने लगा है.
- पीड़िता की हालत धीरे-धीरे बिगड़ रही है.
पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है. दोनों ही मरीज वेंटलेटर पर हैं. देखना होगा कि अगले कुछ घंटों में मरीज की हालत में क्या परिवर्तन आता है.
डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू