लखनऊः राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन भले ही प्रयासरत है बावजूद इसके शहर के कई ऐसे चौराहे हैं जहां पर लोगों को सड़क पार करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन चौराहों पर गाड़ियों की भीड़ लगी रहती है. यह गाड़ियां जेब्रा लाइन पर खड़ी रहती हैं. जिससे लोगों को सड़क पार करने में काफी समस्या होती है इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
सड़कों पर आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
राजधानी के सबसे बेस्ट चौराहों में गिने जाने वाले हजरतगंज चौराहा, आईटी चौराहा और परिवर्तन चौक चौराहा, यह ऐसे चौराहे हैं जहां लोगों को सड़क पार करने में काफी असुविधा होती है. सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण सड़क पार करते समय आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. ट्रैफिक ने जेब्रा लाइन तो बनाई है पर सड़क पर गुजरने वाली गाड़ियां जेब्रा लाइन पार कर खड़ी होती हैं. जिससे लोगों को काफी समस्या होती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और फुटओवर ब्रिज बनाने के सवाल पर एसपी ट्रैफिक पुड़ेदु सिंह का कहना है कि शहर के कई ऐसे चौराहे हैं, जहां पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता है. इन चौराहों में हजरतगंज चौराहा, आईटी चौराहा और परिवर्तन चौक चौराहा प्रमुख है. जहां पर ट्रैफिक का भारी दबाव है. यहां पर लोगों को सड़क पार करने में काफी समस्या होती है. इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है और नगर निगम को पत्र भी लिखा जा चुका है.
फुटओवर ब्रिज में कम रुचि लेती है जनता
एसपी ट्रैफिक पुड़ेदु सिंह का कहना है कि आमतौर पर जिन चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, वहां पर जनता कम रुचि लेती है. एसपी ट्रैफिक का कहना है कि आमतौर पर जनता फुट ओवर ब्रिज के स्थान पर ट्रैफिक को ही जंप करने की कोशिश करती है, जिससे दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इसके साथ ही फुट ओवर ब्रिज बनाने में ज्यादा बजट भी लगता है इसलिए जनपद में अभी कम ही फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं.
इन चौराहों पर हैं फुट ओवर ब्रिज
राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन, पॉलिटेक्निक चौराहा, जियामऊ चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है. पर राजधानी में कई चौराहे हैं, जहां ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. ऐसे में पीक टाइम में इन सड़कों को पार करना काफी कठिन होता है. इन भीड़भाड़ वाले चौराहों पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.