लखनऊ: कोरोना का प्रकोप जिस तरह से एक बार फिर तेजी से फैल रहा है, उससे देश के अन्य राज्यों से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों की जांच को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है. अब बिना मास्क के रेलवे स्टेशन के अंदर यात्रियों की एंट्री बैन कर दी गई है. वहीं, जो यात्री बिना मास्क लगाए स्टेशन पर पकड़े जा रहे हैं, उनका चालान भी किया जा रहा है. गुरुवार को ड्राइव चलाकर ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. दर्जनों ऐसे यात्री जो मास्क नहीं लगाए थे, उनसे 5000 तक की लखनऊ जंक्शन पर जुर्माने की वसूली हुई. वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों से पेनाल्टी वसूल की गई. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन पर 100 रुपये तो चारबाग स्टेशन पर ₹50 का चालान काटा गया.
यह भी पढ़ें: सामूहिक विवाह में बड़ी लापरवाही, नहीं हो रहा कोरोना गाइड लाइन का पालन
पकड़े गए तो गिड़गिड़ाने लगे लोग
स्टेशन पर जब ड्राइव चलाई जा रही थी तो कई ऐसे यात्री मिले जो मास्क नहीं लगाए थे. इन यात्रियों से जब अधिकारियों ने मास्क को लेकर पूछताछ शुरू की तो वे माफी मांगने लगे. इतना ही नहीं कुछ तो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए और रोने भी लगे. हालांकि अधिकारियों ने मास्क न लगाए जाने की सजा भी यात्रियों को दी और उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला.
शताब्दी से आए यात्रियों की हुई जांच
दिल्ली से चलकर लखनऊ जंक्शन पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री जब स्टेशन पर उतरे तो यहीं पर मेडिकल टीम ने उनका कोरोना टेस्ट किया. सभी यात्रियों का विवरण भी दर्ज किया गया, जिससे अगर किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उससे कांटैक्ट किया जा सके.
स्टेशन पर मेडिकल टीम मौजूद
चारबाग रेलवे स्टेशन हो या फिर लखनऊ जंक्शन, दोनों ही स्टेशनों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से टीमों की तैनाती की गई है, जो यात्रियों की मौके पर ही स्क्रीनिंग कर रही हैं. उन सभी का विवरण भी अपने पास दर्ज कर रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर तीन टीमें तो लखनऊ जंक्शन पर भी एक टीम तैनात की गई है. जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की जांच कर रही है.
आरपीएफ की टीम भी मुस्तैद
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर आरपीएफ की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद है. टीम लगातार यात्रियों के बीच जाकर उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है. अधिकारियों की टीम मौके पर ही यात्रियों पर चालान की कार्रवाई भी कर रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर ड्राइव चलाकर यात्रियों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जो यात्री मास्क नहीं लगा रहे हैं. उनका चालान भी किया जा रहा है. यहां पर मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है. जो भी यात्री ट्रेन से आते हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जाती है और पूरी डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद ही उन्हें बाहर निकलने दिया जा रहा है. स्टेशन पर मास्क और सैनिटाइजर की भी पूरी व्यवस्था की गई है. यहां से वे मास्क और सैनिटाइजर ले सकते हैं.
डीएम के निर्देश पर तैनात की गईं टीमें
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी यात्रियों की कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. शताब्दी एक्सप्रेस से आए 34 यात्रियों की जांच की गई. उनका विवरण नोट किया गया है. इसके अलावा जो भी यात्री स्टेशन पर आते हैं उनकी भी जांच की पूरी व्यवस्था है. गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्टेशन का दौरा भी किया था और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे.