ETV Bharat / state

साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू होने के एक दिन पहले ही छाने लगा सन्नाटा - लखनऊ में बाजार सूने

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू होने जा रहा है लेकिन राजधानी लखनऊ में इसका असर शुक्रवार को दिन में ही नजर आने लगा. ज्यादातर समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:15 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज (शुक्रवार) रात 8 बजे से वीकेंड लॉकडाउन लग जाएगा. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए साप्ताहांत पर यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. साथ ही 15 मई तक पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी भी घोषित की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका एलान मंगलवार किया था. हालांकि शुक्रवार को दिन में ही लॉकडाउन का असर बाजार में साफ नजर आने लगा. ज्यादातर बाजारों व सड़कों पर बेहद कम आवाजाही रही.

साप्ताहिक लॉकडाउन

दिखा सन्नाटा, परेशान रहे दुकानदार
लॉकडाउन शुक्रवार रात से शुरू होना था लेकिन दिन में ही बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा दिखा. इससे आटो चालक और दुकानदार परेशान दिखे. ईटीवी से टैक्सी चालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. इसकी शुरुआत कल से होने जा रही है लेकिन इसका असर आज (शुक्रवार) से ही दिख रहा है. सड़कों पर लोगों का आवागमन बिल्कुल नहीं के बराबर है. एक भी सवारी का मिलना मुश्किल हो रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा.

वहीं फैजुल्लागंज चौराहे पर मौजूद दुकानदार ने बताया कि राजधानी लखनऊ के व्यस्ततम चौराहों में से एक है फैजुल्लागंज चौराहा लेकिन आज सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. हाल यह है कि 10% ही व्यापार बचा है. हालांकि सरकार की ओर से कल से साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत जरूर हो रही है लेकिन इसका असर 1 दिन पहले से ही दिखाई दे रहा है.

वहीं, दुकानदार तरुण शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते व्यापार में बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. सबसे ज्यादा असर इसका छोटे दुकानदारों पर पड़ रहा है. पिछले साल भी कोरोना के चलते काफी समय हुए लॉकडाउन के चलते व्यापार पर काफी असर पड़ा था लेकिन थोड़ा बहुत अभी सुधार हुआ ही था कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को मरने पर मजबूर कर दिया है.

कोर्ट ने कहा था लॉकडाउन लगाने के लिए
बता दें कि हाईकोर्ट इलाहाबाद बेंच ने राज्य में पांच जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था लेकिन सरकार ने इसे मानने से मना कर दिया और फिर सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी. पूर्ण लॉकडाउन की बजाय मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. यह कर्फ्यू शुक्रवा रात 8:00 बजे से प्रभावी होगा, जो सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी

त्यौहार को घर पर ही मनाने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि वीकेंड लॉकडाउन में जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस है, वहां पर रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी. वहीं पर्व-त्यौहार को लोगों से घर पर ही मनाने को कहा है. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो इसे भी कड़ाई से लागू किया जाए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज (शुक्रवार) रात 8 बजे से वीकेंड लॉकडाउन लग जाएगा. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए साप्ताहांत पर यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. साथ ही 15 मई तक पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी भी घोषित की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका एलान मंगलवार किया था. हालांकि शुक्रवार को दिन में ही लॉकडाउन का असर बाजार में साफ नजर आने लगा. ज्यादातर बाजारों व सड़कों पर बेहद कम आवाजाही रही.

साप्ताहिक लॉकडाउन

दिखा सन्नाटा, परेशान रहे दुकानदार
लॉकडाउन शुक्रवार रात से शुरू होना था लेकिन दिन में ही बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा दिखा. इससे आटो चालक और दुकानदार परेशान दिखे. ईटीवी से टैक्सी चालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. इसकी शुरुआत कल से होने जा रही है लेकिन इसका असर आज (शुक्रवार) से ही दिख रहा है. सड़कों पर लोगों का आवागमन बिल्कुल नहीं के बराबर है. एक भी सवारी का मिलना मुश्किल हो रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा.

वहीं फैजुल्लागंज चौराहे पर मौजूद दुकानदार ने बताया कि राजधानी लखनऊ के व्यस्ततम चौराहों में से एक है फैजुल्लागंज चौराहा लेकिन आज सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. हाल यह है कि 10% ही व्यापार बचा है. हालांकि सरकार की ओर से कल से साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत जरूर हो रही है लेकिन इसका असर 1 दिन पहले से ही दिखाई दे रहा है.

वहीं, दुकानदार तरुण शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते व्यापार में बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. सबसे ज्यादा असर इसका छोटे दुकानदारों पर पड़ रहा है. पिछले साल भी कोरोना के चलते काफी समय हुए लॉकडाउन के चलते व्यापार पर काफी असर पड़ा था लेकिन थोड़ा बहुत अभी सुधार हुआ ही था कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को मरने पर मजबूर कर दिया है.

कोर्ट ने कहा था लॉकडाउन लगाने के लिए
बता दें कि हाईकोर्ट इलाहाबाद बेंच ने राज्य में पांच जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था लेकिन सरकार ने इसे मानने से मना कर दिया और फिर सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी. पूर्ण लॉकडाउन की बजाय मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. यह कर्फ्यू शुक्रवा रात 8:00 बजे से प्रभावी होगा, जो सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी

त्यौहार को घर पर ही मनाने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि वीकेंड लॉकडाउन में जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस है, वहां पर रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी. वहीं पर्व-त्यौहार को लोगों से घर पर ही मनाने को कहा है. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो इसे भी कड़ाई से लागू किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.