ETV Bharat / state

लखनऊ: रियलिटी चेक में खुली नगर आयुक्त के दावे की पोल, नहीं जलते मिले अलाव - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में ठंड का असर साफ दिखाई देने लगा है. बावजूद इसके ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अलाव जलाने के लिए शहर के 300 पॉइंट्स का चिन्हीकरण किया गया है.

etv bharat
जानकारी देते संवाददाता.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:00 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में ठंड का आगाज हो चुका है. शीतलहर ने उत्तर भारत को अपने आगोश में ले रखा है. दो दिन पहले प्रदेश में जोरदार बारिश भी हुई है, जिससे चलते ठंडक चरम पर पहुंच गई है. इस ठंडक का सबसे ज्यादा असर सड़क पर सोने वाले लोगों पर होता है. जोरदार ठंड पड़ने के बावजूद भी शहर में कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं हुआ है.

जानकारी देते संवाददाता.

ठंड ने दिखाया असर
आधा दिसंबर बीत चुका है. अब ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. दो दिन पहले शहर में दिनभर बारिश भी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई है. कड़क ठंड की वजह से लोग भी बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं.

जिला प्रशासन की तैयारी नहीं
जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी कुछ भी नहीं की गई है, जो लोग बाहर खुले में रहते हैं. उनके लिए आफत है. नगर निगम और जिला प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

नगर आयुक्त ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने जब लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से इस मसले पर पूछा तो उन्होंने बताया कि दो दिन से ठंड काफी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला

अलाव को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं
उनसे जब ठंड में अलाव जलाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग से 20 लाख का टेंडर जारी किया गया है. लकड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के 300 पॉइंट्स का चिन्हीकरण किया गया है. सभी पॉइंट्स पर बहुत जल्द अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी.

अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर पहुंची लकड़ियां
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि कहां अलाव जल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर लकड़ियां पहुंची हैं. वहां अलाव जल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलाव मुख्य चौराहों, अस्पताल के पास जलाए जा रहे हैं.

रियलिटी चेक की हकीकत
ईटीवी भारत ने जब हकीकत जानने के लिए रियलिटी चेक किया तो कुछ और ही नजर आया. किसी भी चौराहे और अस्पताल के बाहर अलाव जलता नहीं दिखाई दिया. नगर आयुक्त के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए.

लखनऊ: पूरे देश में ठंड का आगाज हो चुका है. शीतलहर ने उत्तर भारत को अपने आगोश में ले रखा है. दो दिन पहले प्रदेश में जोरदार बारिश भी हुई है, जिससे चलते ठंडक चरम पर पहुंच गई है. इस ठंडक का सबसे ज्यादा असर सड़क पर सोने वाले लोगों पर होता है. जोरदार ठंड पड़ने के बावजूद भी शहर में कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं हुआ है.

जानकारी देते संवाददाता.

ठंड ने दिखाया असर
आधा दिसंबर बीत चुका है. अब ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. दो दिन पहले शहर में दिनभर बारिश भी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई है. कड़क ठंड की वजह से लोग भी बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं.

जिला प्रशासन की तैयारी नहीं
जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी कुछ भी नहीं की गई है, जो लोग बाहर खुले में रहते हैं. उनके लिए आफत है. नगर निगम और जिला प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

नगर आयुक्त ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने जब लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से इस मसले पर पूछा तो उन्होंने बताया कि दो दिन से ठंड काफी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला

अलाव को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं
उनसे जब ठंड में अलाव जलाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग से 20 लाख का टेंडर जारी किया गया है. लकड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के 300 पॉइंट्स का चिन्हीकरण किया गया है. सभी पॉइंट्स पर बहुत जल्द अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी.

अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर पहुंची लकड़ियां
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि कहां अलाव जल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर लकड़ियां पहुंची हैं. वहां अलाव जल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलाव मुख्य चौराहों, अस्पताल के पास जलाए जा रहे हैं.

रियलिटी चेक की हकीकत
ईटीवी भारत ने जब हकीकत जानने के लिए रियलिटी चेक किया तो कुछ और ही नजर आया. किसी भी चौराहे और अस्पताल के बाहर अलाव जलता नहीं दिखाई दिया. नगर आयुक्त के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए.

Intro:Reality check

लखनऊ। पूरे देश में ठंड का आग़ाज़ हो चुका है। शीतलहर ने उत्तरी भारत को अपने आगोश में ले रखा है। दो दिन पहले प्रदेश में जोरदार बारिश भी हुई है। जिससे ठंडक चरम पर पहुंच गई है।

इस ठंडक का सबसे ज्यादा असर सड़क पर सोने वाले लोगों पर होता है। जोरदार ठंड पड़ने के बावजूद भी शहर में कहीं भी अलाव का इंतज़ाम नहीं हुआ है।


Body:ठंड ने दिखाया असर

आधा दिसंबर बीत चुका है। अब ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले शहर में दिनभर बारिश भी हुई। जिससे ठंड और बढ़ गयी। कड़क ठंड की वजह से लोग भी बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं।

जिला प्रशासन की तैयारी नहीं

बात अगर हम जिला प्रशासन की तैयारियों की करें तो कुछ भी नहीं की गई है। जो लोग बाहर खुले में रहते हैं उनके लिए आफत है। नगर निगम और जिला प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नही की गई है।

नगर आयुक्त ने दिया बयान

ईटीवी भारत ने जब लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से इस मसले पर पूछा तो उन्होंने बताया कि दो दिन से ठंड काफी बढ़ गयी है। इसके मद्देनजर व्यवस्था की जा रही है।

अलाव को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं

उनसे जब ठंड में अलाव जलाने की बात कही गयी तो उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग से 20 लाख का टेंडर जारी किया गया है। लकड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर के 300 पॉइंट्स का चिन्हीकरण किया गया है। सभी पॉइंट्स पर बहुत जल्द अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी।

अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर पहुंची लकड़ियां

नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि कहां अलाव जल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 35 पॉइंट्स पर लकड़ियां पहुंची हैं। वहां अलाव जल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अलाव मुख्य चौराहों, अस्पताल के पास जलाए जा रहे हैं।

रियलिटी चेक की हकीकत

ईटीवी भारत ने जब हकीकत जानने के लिए रियलिटी चेक किया तो कुछ और ही नज़र आया। किसी भी चौराहे और अस्पताल के बाहर अलाव जलता नहीं दिखाई दिया। नगर आयुक्त के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए।


Conclusion:ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। निराश्रित लोगों के लिए यह कठिन समय है। ठंड से बचने को उनके लिए अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं कि गयी है।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.