लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद के राजनीतिक दल निषाद पार्टी का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. हैकर नाम बदलकर निषाद पार्टी का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं. हैकर ने निषाद पार्टी को क्लॉथिंग शोरूम बना दिया है. इस मामले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद की तरफ से गौतमपल्ली थाने में तहरीर देकर पार्टी का ऑफिशल फेसबुक अकाउंट हैक कर नाम बदलने की जानकारी दी है. उन्होंने तत्काल हैकर को खोज कर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है. अब इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
साइबर क्राइम की घटनाएं इन दिनों लगातार तेजी से बढ़ रही हैं. साइबर फ्रॉड से न आम आदमी बच पा रहे हैं और न ही वीवीआईपी. हैकर बड़े-बड़े संस्थाओं की वेबसाइट हैक कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक दलों के अकाउंट में भी सेंध लगा दे रहे हैं. अब निषाद पार्टी जो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है और पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं, उनकी पार्टी का अकाउंट हैक हो गया. हैकरों ने निषाद पार्टी का नाम बदलकर निषाद पार्टी (द शो ट्रेवल) कर दिया है. पेज का नाम क्लोथिंग ब्रांड कर दिया है. मोबाइल नंबर भी बदलकर 08299152588 कर दिया है और ईमेल आईडी the showtravel@gmail.com कर दी है.
बता दें, साइबर हैकर्स ने निषाद पार्टी का अकाउंट ही हैक किया हो ऐसा नहीं है. इससे पहले ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अकाउंट, सीएम ऑफिस का अकाउंट, सचिवालय का अकाउंट भी हैक कर लिया गया था. इन सभी का नाम बदल दिया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तौर पर निर्देश दिए थे कि साइबर सिक्योरिटी मजबूत की जाए जिससे हैकर्स सेंध न लगा सकें. बावजूद इसके अभी भी ऐसी कोई फूलप्रूफ व्यवस्था नहीं हो पाई है जिससे साइबर हैकर किसी का अकाउंट हैक न कर पा रहे हों.