लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स के पास से 9 लाख 50 हजार का सोना बरामद किया. यात्री सोने को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर दुबई से लखनऊ लेकर आया था.
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभग के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आई एक्स 194 से आने वाले एक यात्री की चेकिंग के दौरान 233 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पकड़ा गया शख्स सोना को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर उसपर रेडियम की पॉलिश कर दुबई से लखनऊ लाया था. पकड़े गये शख्स की पहचान असलम शब्बीर के रूप में की गई है जो मुंबई का रहने वाला है.