ETV Bharat / state

लखनऊ: बेल्ट की बक्कल शक्ल में ढाला सोना, एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ खुलासा - लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 233 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी कीमत साढ़े नौ लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

etvbharat
बरामद सोना
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स के पास से 9 लाख 50 हजार का सोना बरामद किया. यात्री सोने को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर दुबई से लखनऊ लेकर आया था.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया लाखों का सोना.


लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभग के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आई एक्स 194 से आने वाले एक यात्री की चेकिंग के दौरान 233 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पकड़ा गया शख्स सोना को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर उसपर रेडियम की पॉलिश कर दुबई से लखनऊ लाया था. पकड़े गये शख्स की पहचान असलम शब्बीर के रूप में की गई है जो मुंबई का रहने वाला है.

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स के पास से 9 लाख 50 हजार का सोना बरामद किया. यात्री सोने को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर दुबई से लखनऊ लेकर आया था.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया लाखों का सोना.


लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभग के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आई एक्स 194 से आने वाले एक यात्री की चेकिंग के दौरान 233 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पकड़ा गया शख्स सोना को बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर उसपर रेडियम की पॉलिश कर दुबई से लखनऊ लाया था. पकड़े गये शख्स की पहचान असलम शब्बीर के रूप में की गई है जो मुंबई का रहने वाला है.

Intro:लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया अनुमानित ₹900000 का सोना


Body:लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दुबई से लखनऊ आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आई एक्स 194 से आने वाले यात्री मोहम्मद असलम शब्बीर के पास से आज 233 ग्राम सोना जिसकी अनुमानित मूल्य ₹950000 बरामद किया गया तस्कर सोने को बेल्ट के बक्कल के रूप में ढाल कर लाया था जिसके ऊपर रेडियम की पॉलिश की गई थी सीमांचल अधिकारियों की सतर्कता से पकड़ा गया सोना।


Conclusion:लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता। बेल्ट की बक्कल के रूप में ढाल कर लाया गया सोना । बक्कल पर रेडियम की पॉलिश कर छुपाया गया था सोना । दुबई से आए असलम शब्बीर के पास मिला सोने का बक्कल। सोने की कुल कीमत ₹950000 । मुंबई का रहने वाला है असलम शब्बीर

पवन तिवारी मोबाइल नंबर 79 8516 9872
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.