लखनऊ: उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने के लिए भी जाना जाता है. न सिर्फ राजनीति बल्कि यूपी ने कई मुख्य चुनाव आयुक्त(Chief Election Commissioner of India) भी दिए हैं. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और वरिष्ठ नौकरशाह अनूप चंद्र पांडे को भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले भी यूपी से ताल्लुक रखने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारी निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर चुनाव सुधार सहित चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं.
आरके त्रिवेदी थे देश के सातवें मुख्य चुनाव आयुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ नौकरशाह रहे आरके त्रिवेदी यूपी की राजधानी लखनऊ के निवासी थे. वह भारत के सातवें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए थे. भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में उन्होंने 18 जून 1982 से 31 दिसंबर 1985 तक अपनी सेवाएं प्रदान की. इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विभागों में भी तैनात रहे. इतना ही नहीं आरके त्रिवेदी ने गुजरात के गवर्नर के रूप में 1986 से 1990 तक अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया.
![आरके त्रिवेदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahe.jpg)
वोटर आईडी कार्ड की बनाई थी व्यवस्था
वरिष्ठ नौकरशाह और मुख्य चुनाव आयुक्त आरके त्रिवेदी को भारत में चुनाव सुधार के क्षेत्र में किए गए कई उल्लेखनीय और सराहनीय कार्यों के लिए जाना जाता है. यही नहीं जब वह भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे तो उन्होंने ही वोटर आईडी कार्ड की व्यवस्था भी लागू की थी. जो चुनाव क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई. इसके अलावा चुनाव सुधार को लेकर उन्होंने कई काम किए थे. भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया था.
सैय्यद नसीम जैदी थे भारत के 20 वें मुख्य चुनाव आयुक्त
यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे सैय्यद नसीम जैदी ने भारत के 20 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के यूपी कैडर के 1976 बैच के आईएएस अधिकारी सैय्यद नसीम जैदी 19 अप्रैल 2015 से 5 जुलाई 2017 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहे. अपने इस कार्यकाल में उन्होंने महत्वपूर्ण चुनाव कराए. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी थे. सैय्यद नसीम जैदी उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर भी तैनात रहे हैं.
अब अनूप चन्द्र पांडेय बने चुनाव आयुक्त
यूपी के वरिष्ठ नौकरशाह और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे को भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त बनाया गया है. अनूप चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों के साथ-साथ मुख्य सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की है. अब वह चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं और उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. सूत्र बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त भी बनाया जा सकता है.
![अनूप चन्द्र पांडेय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahegfgfg.jpg)
इसके अलावा भी उत्तर प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नौकरशाह भारत निर्वाचन आयोग में तैनात रहे हैं. इनमें उमेश सिन्हा और नूर अहमद के नाम शामिल हैं. यह लोग चुनाव आयुक्त तो नहीं बनाए गए, लेकिन डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर व ज्वाइंट इलेक्शन कमिश्नर जैसे पदों पर तैनात रहे हैं. इनके जैसे कई अन्य अधिकारी भी डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर व ज्वाइंट इलेक्शन कमिश्नर के पदों पर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश ने देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए हैं. यूपी से ताल्लुक रखने वाले नौ राजनेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. यूपी के संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ कर नौ राजनेता पीएम बने.
जवाहर लाल नेहरू
भारत के प्रधानमंत्री बनने वालों में पहला नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का ही आता है. जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. चूंकि, 1964 में उनकी मौत हो गई तो वह 1962 का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. जवाहर लाल नेहरू चार बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और चारों बार उन्होंने उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीते.
![जवाहर लाल नेहरू.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahejjkjk.jpg)
लाल बहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद अब प्रयागराज संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
![लाल बहादुर शास्त्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahefgfg.jpg)
इंदिरा गांधी
देश की चौथे नंबर की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी. इंदिरा गांधी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ी थी. वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1997 तक प्रधानमंत्री रही. वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुई थी इसके बाद वह दोबारा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रही.
![इंदिरा गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imaheh.jpg)
चौधरी चरण सिंह
जनता पार्टी से भारत के छठे प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह शपथ ग्रहण की. वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे. वह उत्तर प्रदेश के बागपत संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
![चौधरी चरण सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahehhh.jpg)
राजीव गांधी
राजीव गांधी ने भारत के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वह 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे. राजीव गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
![राजीव गांधी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahefghggh.jpg)
विश्वनाथ प्रताप सिंह
भारत के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में जनता दल से विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण की. वह 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
![विश्वनाथ प्रताप सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahethg.jpg)
चंद्रशेखर
भारत के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में 10 नवंबर 1990 को चंद्रशेखर ने शपथ ग्रहण की. वह 21 जून 1991 तक जनता दल से भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनका संसदीय क्षेत्र बलिया था.
![चंद्रशेखर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahefgfgfg.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी
भारत के 11 वें प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी बाजपेई ने 16 मई 1996 को शपथ ली. पहले कार्यकाल में वे 1 जून 1996 तक पीएम रहे. अटल बिहारी बाजपेई यूपी की राजधानी लखनऊ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. अटल बिहारी वाजपेई ने दोबारा 19 मार्च 1998 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. इस बार उनका कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 19 अक्टूबर 1999 तक था. इस बार भी वह लखनऊ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.अटल बिहारी वाजपेई ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर तीसरी बार भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में 19 अक्टूबर 1999 को शपथ ग्रहण की. उनका तीसरा कार्यकाल 19 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक रहा.
![अटल बिहारी बाजपेयी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imaheii.jpg)
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश के 15 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को दोबारा भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की और अभी भी वह प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.
![नरेंद्र मोदी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12081418_imahehghgh.jpg)