लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है. देश भर के सरकारी अस्पतालों की स्कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर की गई रैंकिंग के तहत टॉप टेन अस्पतालों में यूपी के नौ चिकित्सालयों को स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है. हमें प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को देश में नंबर वन बनाना है.
हाल में ही जारी हुई इस रैंकिंग की टॉप टेन सूची में सिर्फ छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स को स्थान मिला है. अन्य सभी अस्पताल यूपी के हैं. इनमें यूएचएम हॉस्पिटल (कानपुर नगर), कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (कानपुर), एलबीआरएन हॉस्पीटल (लखनऊ), तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल (प्रयागराज), बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल (गोंडा), जिला पुरुष चिकित्सालय (आजमगढ़), जिला पुरुष चिकित्सालय (गोरखपुर), मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल (प्रयागराज), बलरामपुर हॉस्पिटल (लखनऊ) शामिल हैं.स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह हम सभी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है. आज प्रदेश स्वस्थ एवं उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार आ रहा है. एक जिला-एक अस्पताल, योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. लोगों को उनके गृह जनपदों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रदेश विकास के पथ पर दौड़ रहा है. यही कारण है कि देश-दुनिया के तमाम निवेशक यहां आ रहे हैं. पीपीपी मॉडल के आधार पर भी अस्पतालों की नींव रखी जा रही है. आमजन को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.