लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सबसे महंगे खिलाड़ी निकोलस पूरन अपनी अब तक की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका शानदार प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में भी जारी रहेगा. अभी तक वेस्टइंडीज के इस खब्बू बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में 64 गेंद खेलकर 141 रन बनाए है. इसमें 15 गेंद पर 50 रन बनाना भी शामिल है.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्वसंध्या पर पूरन ने कहा कि अभी तक तो जो टीम को मुझसे उम्मीद थी. मैंने उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश की है, आगे भी मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह क्रम जारी रहे. बैटिंग ऑर्डर को चेंज करने के सवाल पर उनका कहना है कि यह फैसला टीम कोच एंडी फ्लावर और मेंटर गौतम गंभीर को लेना है. वह जिस पर नंबर पर मुझे बल्लेबाजी करने को कहेंगे, मैं उस पर अपना सौ फीसद देने का प्रयास करूंगा.
लखनऊ घूमाना अभी बाकी है: नवाबी नगर के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक वह लखनऊ में घूमने नहीं निकले हैं. सुना है शहर बहुत ही खूबसूरत है. अभी लखनऊ शहर को देखना और निहारना अभी बाकी है. निकोलस पूरन ने आगे बताया कि अभी तो हाेटल और स्टेडियम में ही टाइम गुजर रहा है. जल्द ही शहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.
विल पावर से सब कुछ संभव: चोट के बाद पिच पर वापसी के सवाल पर पूरन ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी करना काफी कठिन होता है. उनके लिए भी 2015 में एक्सीडेंट के बाद उबरना काफी मुशिकल था. लेकिन, विल पावर के जरिए उन्होंने मैदान पर शानदार वापसी की. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत को लेकर कहा कि उनके लिए भी कुछ ऐसा ही चैलेंज रहेगा.
हालांकि, वह काफी मजबूत खिलाड़ी है, इससे उबर कर आएंगे. इस दौरान भगवान पर भरोसा काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि छोटी सी राहत से आपको बड़ा मनोबल मिलता है. हालांकि, यह केवल वही व्यक्ति समझ सकता है जिसने इस तरह के चोट और परिस्थिति का सामना किया हो.