- UP में 60 हजार मेडिकल स्क्रीनिंग टीम करेगी कोरोना की जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को कहा कि कोविड प्रसार को रोकने में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके दृष्टिगत टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाए. मेडिकल स्क्रीनिंग टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया जाए. टीम के सदस्यों के लिए मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. यूपी के 11 जिलों में गुरुवार को रैपिड किट से जांच की शुरुआत होगी.
- भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण करेगा ओपन हाउस चर्चा का आयोजन
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ब्रॉडकास्टिंग और केबल सेवाओं के लिए 'कंडिशनल एक्सेस सिस्टम (कैस) और सब्सक्राइबर मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के लिए फ्रेमवर्क' विषय पर एक ओपन हाउस चर्चा (ओएचडी) आयोजित करेगा.
- महाराष्ट्र में रैली को संबोधित करेंगे नितिन गडकरी
नितिन गडकरी शाम 5: 30 बजे पश्चिमी महाराष्ट्र में जन सम्मान रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह मोदी सरकार की उपलब्धियों बताएंगे.
- आज रमेश पोखरियाल निशंक एजुकेशन समिट का करेंगे उद्घाटन
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 25 जून को सुबह 11 बजे RCII एजुकेशन समिट- द रिडिफाइनिंग एजुकेशन फॉर द इमर्जिंग वर्ल्ड ’का उद्घाटन करेंगे.
- आज एनएसयूआई दिल्ली में करेगा विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके खिलाफ आज एनएसयूआई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगा.
- आज रूस दौरे से भारत वापस लौटेंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस दौरे से वापस लौटेंगे. राजनाथ सिंह रूसी सेना के विजय दिवस समारोह में भाग लेने गए थे. इस दौरान उन्होंने रूस और चीन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की.
- आज दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की पर्याप्त टेस्टिंग के दिशा-निर्देश की याचिका पर कर सकता है सुनवाई
गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट निजी और सरकारी अस्पतालों और लैब्स में कोरोना की पर्याप्त टेस्टिंग करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है.
- जामिया हिंसा मामले में जेल में बंद शरजील इमाम जांच की अवधि बढ़ाने पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
हाईकोर्ट गुरुवार को जामिया हिंसा के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम की उसके खिलाफ जांच की अवधि 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है.
- आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अपने फैसले को प्रस्तुत करेगा
गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अपने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगा. इस दौरान आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी फैसला किया जाएगा.
- यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश के आसार
प्रदेश भर में गुरुवार से मानसून रफ्तार पकड़ लेगा. विभाग के अनुसार गुरुवार को तेज आंधी, गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी लखनऊ में भी आज तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है.