वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण की सजा पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, उन्हें अदालत की अवमानना के लिए दोषी ठहराया गया है.
सुप्रीम कोर्ट आज अवमानना मामले में दोषी करार वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के सजा की मात्रा निर्धारित करने को लेकर सुनवाई करेगी. इससे पहले सोमवार को प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिये माफी मांगने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इनमें उन्होंने अपने उन विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं.
केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश में करेंगे 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 25 अगस्त को मध्य प्रदेश में 9,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार इन 35 परियोजनाओं में 1139 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण शामिल है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र के लिए इस बार कोरोना को देखते हुए कई जरूरी तैयारियां की गई हैं, जिससे संक्रमण से बचा जा सके. शराब बिक्री, गाय और हाथियों की मौत के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकती है. यह विधानसभा सत्र 28 अगस्त तक चलेगा.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट कर सकता है सुनवाई
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ब्रजेश ठाकुर पर नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन शोषण के आरोप थे. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसे सही पाया और उम्रकैद की सजा सुना दी. ब्रजेश ने अब इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसके बाद आज इस मामले में सुनवाई हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं वहीं कुछ क्षेत्रों हल्की बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहेंगे.