ETV Bharat / state

विशाल सैनी आत्महत्या कांड में नया खुलासा, जानिए - विशाल सैनी ने की आत्महत्या

राजधानी लखनऊ में एक युवक विशाल सैनी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी थी और खुद की मौत का जिम्मेदार आईपीएस प्राची सिंह को बताया था. इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है.

विशाल सैनी आत्महत्याकांड में नया खुलासा
विशाल सैनी आत्महत्याकांड में नया खुलासा
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक विशाल सैनी ने आत्महत्या कर लिया था.अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जिससे परेशान होकर विशाल सैनी ने मौत को गले लगाया था.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, बीते बुधवार को हसनगंज थाना क्षेत्र के रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर विशाल सैनी नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को ठहराया था. सूत्रों ने बताया कि स्पा पार्लर में छापेमारी के दौरान पकड़े गए विशाल सैनी जब से जेल से छूटकर आया था तब से उसको लोग ताने मार रहे थे, जिससे उसका जीना दूभर हो गया. नौकरी से निकाले जाने का भी उसको अल्टीमेटम मिल चुका था. रिश्तेदारों दोस्तों और गर्लफ्रेंड ने भी विशाल सैनी से किनारा कर लिया था. मोहल्ले में उसका निकलना भी दूभर हो गया था. साथ ही एक बात और सामने आ रही है कि जब विशाल सैनी स्पा पार्लर में रंगे हाथ पकड़ा गया था तब उसने खुद को छुड़वाने के लिए आईपीएस प्राची सिंह के पास कई लोगों से फोन करवाया. लेकिन जब अधिकारी ने नहीं सुना तो अपनी मौत का जिम्मेदार उनको ठहरा दिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस के पास स्पा सेंटर से विशाल सैनी की अश्लील वीडियो भी मौजूद हैं, जिसके कारण वह अधिकारी से नाराज था.


एडीसीपी प्राची सिंह ने सेक्स रैकेट पर की थी छापेमारी

बता दें कि, फरवरी माह में एडीसीपी प्राची सिंह के दिशा निर्देश पर एक साथ 6 थाना क्षेत्रों में चल रहे स्पा पार्लरों की आड़ में सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई थी. सेक्टर 19 में विशाल सैनी भी रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके पास से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूरा वीडियो भी बनवाया था, जिसमें बताया गया है कि विशाल भी शामिल था. पुलिस ने इस मामले पर लगभग 35 लोगों को जेल भेजा था, जिसमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: विशाल सैनी आत्महत्या मामला: परिजनों ने की आईपीएस पर कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि जमानत पर छूटकर आए विशाल सैनी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनको जबरन इस मामले पर फंसाया गया है, जबकि अभी तक कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई है ,जिससे उनको फंसाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस मामले पर मृतक विशाल के परिजन सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा लिखवाने का प्रयास कर रहे हैं. अपना विरोध भी दर्ज करा कर सीबीआई जांच की मांग करते हुए परिजन नजर आ रहे हैं.

आपको बताते चलें कि विशाल सैनी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने से पहले पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी थी और खुद की मौत का जिम्मेदार आईपीएस प्राची सिंह को बताया था. विशाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम का माहौल हो गया. वहीं सुसाइड नोट के आधार पर वह लोग मुकदमा लिखाने के लिए कभी अलीगंज थाने तो कभी हसनगंज थाने के चक्कर काट रहे हैं.

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. इस मामले के तूल पकड़ने पर जांच करने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी प्राची सिंह को क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद ही परिजनों में आक्रोश और भी देखने को मिला. उन्होंने इस मामले पर मीडिया कर्मियों के सामने सीबीआई जांच कराने की मांग की है. साथ ही विशाल के परिवार के लोग सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर से भी मांग करते हुए न्याय दिलाने की बात कही है, जिसके बाद ही नूतन ठाकुर ने भी उनको न्याय दिलाने के साथ उनका साथ देने की बात कही है.

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक विशाल सैनी ने आत्महत्या कर लिया था.अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जिससे परेशान होकर विशाल सैनी ने मौत को गले लगाया था.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, बीते बुधवार को हसनगंज थाना क्षेत्र के रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर विशाल सैनी नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को ठहराया था. सूत्रों ने बताया कि स्पा पार्लर में छापेमारी के दौरान पकड़े गए विशाल सैनी जब से जेल से छूटकर आया था तब से उसको लोग ताने मार रहे थे, जिससे उसका जीना दूभर हो गया. नौकरी से निकाले जाने का भी उसको अल्टीमेटम मिल चुका था. रिश्तेदारों दोस्तों और गर्लफ्रेंड ने भी विशाल सैनी से किनारा कर लिया था. मोहल्ले में उसका निकलना भी दूभर हो गया था. साथ ही एक बात और सामने आ रही है कि जब विशाल सैनी स्पा पार्लर में रंगे हाथ पकड़ा गया था तब उसने खुद को छुड़वाने के लिए आईपीएस प्राची सिंह के पास कई लोगों से फोन करवाया. लेकिन जब अधिकारी ने नहीं सुना तो अपनी मौत का जिम्मेदार उनको ठहरा दिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस के पास स्पा सेंटर से विशाल सैनी की अश्लील वीडियो भी मौजूद हैं, जिसके कारण वह अधिकारी से नाराज था.


एडीसीपी प्राची सिंह ने सेक्स रैकेट पर की थी छापेमारी

बता दें कि, फरवरी माह में एडीसीपी प्राची सिंह के दिशा निर्देश पर एक साथ 6 थाना क्षेत्रों में चल रहे स्पा पार्लरों की आड़ में सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई थी. सेक्टर 19 में विशाल सैनी भी रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके पास से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूरा वीडियो भी बनवाया था, जिसमें बताया गया है कि विशाल भी शामिल था. पुलिस ने इस मामले पर लगभग 35 लोगों को जेल भेजा था, जिसमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: विशाल सैनी आत्महत्या मामला: परिजनों ने की आईपीएस पर कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि जमानत पर छूटकर आए विशाल सैनी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनको जबरन इस मामले पर फंसाया गया है, जबकि अभी तक कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई है ,जिससे उनको फंसाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस मामले पर मृतक विशाल के परिजन सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा लिखवाने का प्रयास कर रहे हैं. अपना विरोध भी दर्ज करा कर सीबीआई जांच की मांग करते हुए परिजन नजर आ रहे हैं.

आपको बताते चलें कि विशाल सैनी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने से पहले पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी थी और खुद की मौत का जिम्मेदार आईपीएस प्राची सिंह को बताया था. विशाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम का माहौल हो गया. वहीं सुसाइड नोट के आधार पर वह लोग मुकदमा लिखाने के लिए कभी अलीगंज थाने तो कभी हसनगंज थाने के चक्कर काट रहे हैं.

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. इस मामले के तूल पकड़ने पर जांच करने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी प्राची सिंह को क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद ही परिजनों में आक्रोश और भी देखने को मिला. उन्होंने इस मामले पर मीडिया कर्मियों के सामने सीबीआई जांच कराने की मांग की है. साथ ही विशाल के परिवार के लोग सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर से भी मांग करते हुए न्याय दिलाने की बात कही है, जिसके बाद ही नूतन ठाकुर ने भी उनको न्याय दिलाने के साथ उनका साथ देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.