ETV Bharat / state

ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगीः सिद्धार्थ नाथ सिंह

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:51 PM IST

एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खादी भवन में ओडीओपी की नई ब्रांडिंग रणनीति पर चर्चा की. मंत्री ने कहा कि ओडीओपी प्रोडेक्ट हर घर तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.

लखनऊः सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ‘‘75 वंडर्स ऑफ उत्तर प्रदेश’’ की थीम पर एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) की ब्रांडिंग होगी. एमएसएमई मंत्री सिंह गुरुवार को खादी भवन में ओडीओपी की नई ब्रांडिंग रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि ओडीओपी प्रोडेक्ट हर घर तक पहुंचे इसके लिए पूरे प्रदेश में ओडीओपी उपभोक्ता अभियान चलाया जायेगा.

एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

ओडीओपी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा
मंत्री ने कहा कि साथ ही उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रसिद्ध स्थलों, एअरपोर्ट, लोक भवन, यूपी सदन एवं बड़े-बड़े पार्कों पर होर्डिंग तथा सरकारी वाहनों पर स्टीकर लगाकर ओडीओपी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. पावर ऑफ ब्रांडिंग के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों को वाहनों में डिस्प्ले कर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा. ओडीओपी योजना की सफलता पर आधारित लघु फिल्में बनवाकर प्रदर्शनियों, सरकारी समारोह समेत अन्य आयोजनों में इनको एलईडी के माध्यम से प्रसारित कराया जाएगा.

हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को बड़ा बाजार मिलेगा
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने निर्देश भी दिए कि लखनऊ में हजरतगंज चैराहे (अटल चैराहा), लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, रीवर फ्रंट पर कट-आउट लगाकर ओडीओपी का प्रमोशन किया जाए. साथ ही ओडीओपी से जुड़ी यूनीक स्टोरी भी प्रत्येक ओडीओपी उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाए. इससे ओडीओपी के प्रति लोगों का भावनात्मक जुड़ाव होगा. हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को बड़ा बाजार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और अधिक बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

उपभोक्ता एवं उद्यमी के बीच कड़ी होगी मजबूत
सिंह ने कहा कि ओडीओपी योजना आने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है. पहले की अपेक्षा कारीगर अपना घर छोड़कर बाहर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों का कारोबार बढ़ने से प्रदेश की ओडीओपी जहां ग्रोथ कर रही है, वहीं अर्थव्यवस्था पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नई रणनीति के तहत ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिए कारीगरों को उत्पादों की अहमियत के बारे में जानकारी दी जायेगी. उपभोक्ता और उद्यमी की कड़ी को मजबूत किया जाएगा.

लखनऊः सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ‘‘75 वंडर्स ऑफ उत्तर प्रदेश’’ की थीम पर एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) की ब्रांडिंग होगी. एमएसएमई मंत्री सिंह गुरुवार को खादी भवन में ओडीओपी की नई ब्रांडिंग रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि ओडीओपी प्रोडेक्ट हर घर तक पहुंचे इसके लिए पूरे प्रदेश में ओडीओपी उपभोक्ता अभियान चलाया जायेगा.

एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

ओडीओपी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा
मंत्री ने कहा कि साथ ही उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रसिद्ध स्थलों, एअरपोर्ट, लोक भवन, यूपी सदन एवं बड़े-बड़े पार्कों पर होर्डिंग तथा सरकारी वाहनों पर स्टीकर लगाकर ओडीओपी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. पावर ऑफ ब्रांडिंग के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों को वाहनों में डिस्प्ले कर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा. ओडीओपी योजना की सफलता पर आधारित लघु फिल्में बनवाकर प्रदर्शनियों, सरकारी समारोह समेत अन्य आयोजनों में इनको एलईडी के माध्यम से प्रसारित कराया जाएगा.

हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को बड़ा बाजार मिलेगा
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने निर्देश भी दिए कि लखनऊ में हजरतगंज चैराहे (अटल चैराहा), लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, रीवर फ्रंट पर कट-आउट लगाकर ओडीओपी का प्रमोशन किया जाए. साथ ही ओडीओपी से जुड़ी यूनीक स्टोरी भी प्रत्येक ओडीओपी उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाए. इससे ओडीओपी के प्रति लोगों का भावनात्मक जुड़ाव होगा. हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को बड़ा बाजार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और अधिक बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

उपभोक्ता एवं उद्यमी के बीच कड़ी होगी मजबूत
सिंह ने कहा कि ओडीओपी योजना आने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है. पहले की अपेक्षा कारीगर अपना घर छोड़कर बाहर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों का कारोबार बढ़ने से प्रदेश की ओडीओपी जहां ग्रोथ कर रही है, वहीं अर्थव्यवस्था पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नई रणनीति के तहत ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिए कारीगरों को उत्पादों की अहमियत के बारे में जानकारी दी जायेगी. उपभोक्ता और उद्यमी की कड़ी को मजबूत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.