ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर को पाना है प्रमोशन तो पास करना होगा यह एग्जाम - कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी कर्मियों (Uttar Pradesh Police Department) के प्रमोशन के लिए विभाग ने नए नियम बनाए हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नति की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी कर्मियों के प्रमोशन के लिए विभाग ने नए नियम बनाए हैं. अब इनका प्रमोशन विभागीय परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि 'विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पद पर नियुक्त हुए ऐसे कर्मी, जिन्होंने 6 वर्ष की नौकरी पूरी कर ली है, अब उन्हें ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास करना होगा उसी के आधार पर उन्हें पदोन्नत किया जाएगा.


दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी में प्रमोशन के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लखनऊ में आयोजित होगी. यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. बोर्ड के मुताबिक, यह ऑनलाइन परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा का प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य, तर्क शक्ति एवं कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित सवाल आयेंगे.

न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी : बोर्ड के मुताबिक, प्रमोशन पाने के लिए परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. इसके अलावा परीक्षा में सेवा अभिलेख के 50 अंक होंगे. बोर्ड ने परीक्षा के लिए 1756 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. जल्द ही परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी कर्मियों के प्रमोशन के लिए विभाग ने नए नियम बनाए हैं. अब इनका प्रमोशन विभागीय परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि 'विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पद पर नियुक्त हुए ऐसे कर्मी, जिन्होंने 6 वर्ष की नौकरी पूरी कर ली है, अब उन्हें ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास करना होगा उसी के आधार पर उन्हें पदोन्नत किया जाएगा.


दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी में प्रमोशन के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लखनऊ में आयोजित होगी. यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. बोर्ड के मुताबिक, यह ऑनलाइन परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा का प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य, तर्क शक्ति एवं कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित सवाल आयेंगे.

न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी : बोर्ड के मुताबिक, प्रमोशन पाने के लिए परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. इसके अलावा परीक्षा में सेवा अभिलेख के 50 अंक होंगे. बोर्ड ने परीक्षा के लिए 1756 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. जल्द ही परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : पीपीएस से IPS बने 25 अधिकारियों को मिली नई तैनाती, जानिए किसको कहां का मिला प्रभार

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में पुलिस ने जीप में रखवाई च्यवनप्राश की दो पेटियां, एसपी से शिकायत पर लौटाईं, सिपाही ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.