लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. सीएम ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय बताया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि नया संसद भवन, नए भारत की आशाओं, अपेक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है. सीएम ने पवित्र सेंगोल को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया.
-
ऐतिहासिक क्षण!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।
सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/Wx3vP9I2D7
">ऐतिहासिक क्षण!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023
'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।
सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/Wx3vP9I2D7ऐतिहासिक क्षण!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023
'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।
सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/Wx3vP9I2D7
सीएम योगी ने किया ट्वीटः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ''ऐतिहासिक क्षण! 'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई''.
सेंगोल है भारत के न्याय का प्रतीकः सीएम ने पवित्र 'सेंगोल' को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए आगे लिखा है, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पावन 'सेंगोल' की स्थापना भारत की सांस्कृतिक धरोहरों तथा उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी देश वासियों के आदर और विश्वास की समेकित अभिव्यक्ति है. आजादी के अमृत काल में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ता यह राष्ट्रीय कार्य 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव को और अधिक संवर्धित करेगा''.
श्रमजीवी गणों को सम्मानः सीएम योगी ने नए संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवी गणों के सम्मान को लोकतंत्र में 'लोक' की सर्वोच्चता का उद्घोष और 'श्रमेव जयते' भाव के प्रति आदर व विश्वास का प्रतीक बताया है.मुख्यमंत्री ने सभी श्रमजीवियों का इसके लिए हार्दिक अभिनंदन किया है.