ETV Bharat / state

यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ, अयोध्या और मथुरा में आवासीय योजनाएं होंगी लांच, मिलेगा आशियाना - आवासीय योजना लांच

ो
ौो
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:46 PM IST

17:11 November 02

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Awas Vikas Parishad) अगले साल 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ के गोसाईगंज के अलावा अयोध्या और मथुरा में आवासीय योजना लांच करेगा. जिसमें लाखों लोगों को अपने सपनों का आशियाना मिल सकेगा. आवास विकास परिषद की ओर से यह घोषणा परिषद की बोर्ड मीटिंग के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में की गई. परिषद की 256वीं बैठक में समूह में एकल फ्लैट के आवंटन के मूल्य में 10 प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने संबंधी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. इसके बाद में लखनऊ में आवास विकास परिषद के फ्लैटों के दाम कम हो जाएंगे.


बोर्ड मीटिंग में इन प्रस्तावों को किया गया प्रस्तावित

• परिषद योजनाओं में अतिक्रमण, अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रवर्तन दल के गठन किये जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.

• परिषद योजनाओं में आवंटित दुर्बल आय वर्ग भवनों के निरस्तीकरण के उपरान्त दीर्घ अवधि से पुनर्जीवन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किये जाने का निर्णय लिया गया. निर्णय इस शर्त के साथ लिया गया कि आवंटी द्वारा पूर्ण भुगतान 60 दिन में किया जाएगा.


• परिषद की प्रस्तावित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना, बरेली, शाहजहांपुर मुख्य बाईपास पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर रोड परसाखेड़ा में स्थित ग्राम ट्यूलिया की भूमि लैंड पुलिंग के माध्यम से लिये जाने संबंधी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया.

• कन्नौज नगर में प्रस्तावित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या-2 शुरू की जाएगी.

● लखनऊ में अति विशिष्ट सामुदायिक सुविधाओं के अन्तर्गत पांच हजार लोगों के लिए कंवेंशन सेंटर बनाया जाएगा. इसको पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के अन्तर्गत बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप

17:11 November 02

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Awas Vikas Parishad) अगले साल 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ के गोसाईगंज के अलावा अयोध्या और मथुरा में आवासीय योजना लांच करेगा. जिसमें लाखों लोगों को अपने सपनों का आशियाना मिल सकेगा. आवास विकास परिषद की ओर से यह घोषणा परिषद की बोर्ड मीटिंग के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में की गई. परिषद की 256वीं बैठक में समूह में एकल फ्लैट के आवंटन के मूल्य में 10 प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने संबंधी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. इसके बाद में लखनऊ में आवास विकास परिषद के फ्लैटों के दाम कम हो जाएंगे.


बोर्ड मीटिंग में इन प्रस्तावों को किया गया प्रस्तावित

• परिषद योजनाओं में अतिक्रमण, अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रवर्तन दल के गठन किये जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.

• परिषद योजनाओं में आवंटित दुर्बल आय वर्ग भवनों के निरस्तीकरण के उपरान्त दीर्घ अवधि से पुनर्जीवन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किये जाने का निर्णय लिया गया. निर्णय इस शर्त के साथ लिया गया कि आवंटी द्वारा पूर्ण भुगतान 60 दिन में किया जाएगा.


• परिषद की प्रस्तावित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना, बरेली, शाहजहांपुर मुख्य बाईपास पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर रोड परसाखेड़ा में स्थित ग्राम ट्यूलिया की भूमि लैंड पुलिंग के माध्यम से लिये जाने संबंधी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया.

• कन्नौज नगर में प्रस्तावित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या-2 शुरू की जाएगी.

● लखनऊ में अति विशिष्ट सामुदायिक सुविधाओं के अन्तर्गत पांच हजार लोगों के लिए कंवेंशन सेंटर बनाया जाएगा. इसको पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के अन्तर्गत बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.