लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अब नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. नैक मूल्यांकन के चलते कॉलेजों ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कालीचरण डिग्री कॉलेज, केकेसी, केकेवी, नवयुग आदि कॉलेजों ने संसाधन जुटाने के साथ ही संबद्धता के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन भी कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इन कोर्स में नए सत्र से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.
ये कोर्स शुरू करने की है तैयारी
केकेसी कॉलेज के प्रशासन ने बताया कि उनके यहां नए सत्र से एमएससी, जूलॉजी के कोर्स शुरू करने की तैयारी है. कोर्स की संबद्धता लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नए कोर्स के लिए लैब स्थापित कर ली गई है. अनुमति मिलने पर नए सत्र में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. केकेबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश चंद्रा ने बताया कि छात्रों के लिए उनके यहां स्नातक स्तर पर सेल्फ फाइनेंस मोड में कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. इन कोर्स में M.A. पॉलिटिकल साइंस, M.A. संस्कृत, अंग्रेजी और M.SC. फिजिक्स शामिल हैं.
महाविद्यालय में पहली बार बीएससी और बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए फर्नीचर, क्लासरूम सहित अन्य संसाधन की व्यवस्था कर ली गई है. बीएससी में छात्रों को फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथ के अलावा फिजिक्स, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस के विकल्प मिलेंगे. इसके लिए लैब बन गई है. शिक्षकों के चयन के लिए कमेटी भी बन चुकी है. बीबीए की फीस प्रति सेमेस्टर 8 से 10हजार रुपये के बीच होगी.
- डॉ. देवेंद्र सिंह, प्राचार्य, कालीचरण पीजी कॉलेज