लखनऊः उत्तर प्रदेश के दस जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मंगलवार को बदल दिए गए. अमरोहा, शामली, बांदा, प्रयागराज, मथुरा, झांसी, हरदोई, फतेहपुर, बरेली, सोनभद्र जिलों के सीएमओ बदले गए हैं. यह आदेश सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी ने जारी किया है.
यहां के सीएमओ बदले
अभी तक अमरोहा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर तैनात डॉ. अजय कुमार सक्सेना का तबादला मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल के पद पर किया गया है. शामली में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर तैनात डॉ. अनिल कुमार को कासगंज का सीएमओ बनाया गया है. जिला महिला चिकित्सालय बांदा में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाॅ. उषा सिंह को जालौन का सीएमओ बनाया गया है.
प्रयागराज में तैनात डाॅ. सुधाकर का गोरखपुर तबादला
प्रयागराज के संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में तैनात डाॅ. सुधाकर प्रसाद पांडेय को गोरखपुर का सीएमओ बनाया गया है. अभी तक मथुरा के सीएमओ पद पर तैनात डॉ. संजीव यादव को रामपुर का सीएमओ बनाया गया है. झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डॉ. रविकांत को मथुरा का सीएमओ बनाया गया है.
हरदोई के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डॉ. गोपाल कुमार माहेश्वरी को फतेहपुर का सीएमओ बनाया गया है. फतेहपुर स्थित जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विजय बहादुर सिंह को बलरामपुर का सीएमओ बनाया गया है. बरेली में जिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. सुधीर कुमार गर्ग को बरेली का सीएमओ बनाया गया है. सोनभद्र के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाॅ. नेम सिंह को सोनभद्र का सीएमओ नियुक्त किया गया है.