ETV Bharat / state

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान में नई क्लीनिक शुरू, जानें इसकी खासियत - केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान में एंड्रोलॉजी क्लीनिक की शुरुआत हुई है. इसमें पौरुष सम्बंधित बीमारियों का इलाज होगा.

लोहिया संस्थान में नई क्लीनिक शुरू
लोहिया संस्थान में नई क्लीनिक शुरू
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:24 PM IST

लखनऊ: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान में नई क्लीनिक शुरू की गई है. यह क्लीनिक जनरल सर्जरी विभाग में एंड्रोलॉजी क्लीनिक की शुरुआत हुई है. इसमें पौरुष सम्बंधित बीमारियों का इलाज होगा. गुरुवार को एंड्रोलॉजी क्लीनिक का उद्घाटन संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया. यह क्लीनिक प्रत्येक गुरुवार को हॉस्पिटल ब्लॉक के ओपीडी कमरा नंबर 13 में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इस मौके पर डीन डॉ. नुजहत हुसैन, सीएमएस डॉ. राजन भटनागर और जनरल सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय की उपस्थिति रहीं.


वहीं, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यशाला में रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में जागरुकता कार्यक्रम हुआ. इस दौरान केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए दुश्मन बन गया है. हर साल 1.3 करोड़ लोगों की मौत का कारण दूषित पर्यावरण है. स्वच्छ पर्यावरण मौत के इन आंकड़ों में आसानी से कमी लाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें-कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार...बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, जांच के आदेश

डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु संकट, वायु प्रदूषण हमारे लिए चुनौती बन गए हैं. यह सभी कारण मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए जीवनशैली में सुधार लाएं. कसरत करें और योग नियमित करें. प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें. स्वस्थ जीवन शैली, पारंपरिक भोजन, योग और व्यायाम से हम पृथ्वी और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. कार्यक्रम में डॉ. एसके वर्मा, डॉ. आरएएस कुशवाहा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. ज्योति बाजपेई, डॉ. अंकित कुमार और रेजिडेन्ट डाक्टर्स मौजूद रहे.

लखनऊ: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान में नई क्लीनिक शुरू की गई है. यह क्लीनिक जनरल सर्जरी विभाग में एंड्रोलॉजी क्लीनिक की शुरुआत हुई है. इसमें पौरुष सम्बंधित बीमारियों का इलाज होगा. गुरुवार को एंड्रोलॉजी क्लीनिक का उद्घाटन संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया. यह क्लीनिक प्रत्येक गुरुवार को हॉस्पिटल ब्लॉक के ओपीडी कमरा नंबर 13 में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इस मौके पर डीन डॉ. नुजहत हुसैन, सीएमएस डॉ. राजन भटनागर और जनरल सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय की उपस्थिति रहीं.


वहीं, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यशाला में रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में जागरुकता कार्यक्रम हुआ. इस दौरान केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए दुश्मन बन गया है. हर साल 1.3 करोड़ लोगों की मौत का कारण दूषित पर्यावरण है. स्वच्छ पर्यावरण मौत के इन आंकड़ों में आसानी से कमी लाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें-कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार...बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, जांच के आदेश

डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु संकट, वायु प्रदूषण हमारे लिए चुनौती बन गए हैं. यह सभी कारण मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए जीवनशैली में सुधार लाएं. कसरत करें और योग नियमित करें. प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें. स्वस्थ जीवन शैली, पारंपरिक भोजन, योग और व्यायाम से हम पृथ्वी और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. कार्यक्रम में डॉ. एसके वर्मा, डॉ. आरएएस कुशवाहा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. ज्योति बाजपेई, डॉ. अंकित कुमार और रेजिडेन्ट डाक्टर्स मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.