ETV Bharat / state

फिर से शुरू हो रहा है लाइट कैमरा और एक्शन का दौर, कतार में दो भोजपुरी फिल्में

लखनऊ में दो भोजपुरी फिल्मों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी के सुपरस्टार कलाकरों ने बलमुआ नदिया पार के और घूंघटा में चांद के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए लोकेशन तय हो चुकी है.

भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी फिल्म
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:56 PM IST

लखनऊ : कोरोना की दूसरी लहर के लाॅकडाउन के बाद दोबारा से कैमरे, एक्शन और कट का दौर शुरू हो रहा है. फिल्म ऐक्टर्स का फिर से राजधानी में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को भोजपुरी की दो फिल्में 'बलमुआ नदिया पार के' और 'घूंघट में चांद के' की लांचिंग की घोषणा हुई. ये फिल्में जल्दी ही रिलीज होंगी. फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए लोकेशन तय हो चुकी है. यह फिल्म पूरी तरह से पारीवारिक फिल्म होगी, जिसे परिवार के साथ बैठ देखा जा सकता है.

भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी फिल्म

इसे भी पढ़ें- B Praak ने अक्षरा सिंह से क्यों कहा- 'फलनवा सॉन्ग मेरा फेवरेट है'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुरी के सुपरस्टार मीडिया से रूबरू हुए और आने वाली फिल्म 'बलमुआ नदिया पार के' और 'घूंघटा में चांद के बारे' में विस्तृत रूप से जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह फिल्म पारिवारिक, सामाजिक और राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वस्थ मनोरंजक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म के निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और नौशाद अली राहत हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप मिश्रा नेताजी करेंगे. फिल्म के डीओपी अमिताभ चंद्रा और एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं. कथा और गीत नौशाद खान और संगीतकार नौशाद अली राहत है. पटकथा संवाद राजा ठाकुर ने लिखा है. वहीं इसकी कोरियोग्राफी अरुण राज ने की है.

फिल्म के लीड कलाकारों में दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर है. इसके अलावा सुपरस्टार अयाज खान, सीपी भट्ट, संजय पांडे, अनूप अरोड़ा, आरके गोस्वामी, माही खान, सृष्टि उत्तराखंडी, राजेश शुक्ला, रूपेश मिश्रा, भोला गोस्वामी, मनीष अर्पण, रवि दत्त शर्मा, सूरज यादव, उदय सिंघानिया, जीत रस्तोगी, नंदकिशोर आर्य, चेतन सिंह, खुशबू यादव, प्रिया रघुवंशी, रागिनी राय, प्रतिभा साहू हैं. निर्माण नियंत्रण का कार्यभार हाशिम खान और मुकुल त्रिवेदी जी ने संभाला है. इस फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्या हैं. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि यह दोनों फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी. प्री प्रोडक्शन के सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं.

लखनऊ : कोरोना की दूसरी लहर के लाॅकडाउन के बाद दोबारा से कैमरे, एक्शन और कट का दौर शुरू हो रहा है. फिल्म ऐक्टर्स का फिर से राजधानी में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को भोजपुरी की दो फिल्में 'बलमुआ नदिया पार के' और 'घूंघट में चांद के' की लांचिंग की घोषणा हुई. ये फिल्में जल्दी ही रिलीज होंगी. फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए लोकेशन तय हो चुकी है. यह फिल्म पूरी तरह से पारीवारिक फिल्म होगी, जिसे परिवार के साथ बैठ देखा जा सकता है.

भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी फिल्म

इसे भी पढ़ें- B Praak ने अक्षरा सिंह से क्यों कहा- 'फलनवा सॉन्ग मेरा फेवरेट है'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुरी के सुपरस्टार मीडिया से रूबरू हुए और आने वाली फिल्म 'बलमुआ नदिया पार के' और 'घूंघटा में चांद के बारे' में विस्तृत रूप से जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह फिल्म पारिवारिक, सामाजिक और राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वस्थ मनोरंजक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म के निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और नौशाद अली राहत हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप मिश्रा नेताजी करेंगे. फिल्म के डीओपी अमिताभ चंद्रा और एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं. कथा और गीत नौशाद खान और संगीतकार नौशाद अली राहत है. पटकथा संवाद राजा ठाकुर ने लिखा है. वहीं इसकी कोरियोग्राफी अरुण राज ने की है.

फिल्म के लीड कलाकारों में दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर है. इसके अलावा सुपरस्टार अयाज खान, सीपी भट्ट, संजय पांडे, अनूप अरोड़ा, आरके गोस्वामी, माही खान, सृष्टि उत्तराखंडी, राजेश शुक्ला, रूपेश मिश्रा, भोला गोस्वामी, मनीष अर्पण, रवि दत्त शर्मा, सूरज यादव, उदय सिंघानिया, जीत रस्तोगी, नंदकिशोर आर्य, चेतन सिंह, खुशबू यादव, प्रिया रघुवंशी, रागिनी राय, प्रतिभा साहू हैं. निर्माण नियंत्रण का कार्यभार हाशिम खान और मुकुल त्रिवेदी जी ने संभाला है. इस फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्या हैं. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि यह दोनों फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी. प्री प्रोडक्शन के सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.