ETV Bharat / state

UP Congress : नई कार्यसमिति में दिखेंगे नए और युवा चेहरे! जानिए कब तक हो सकती है घोषणा - lok sabha election 2024

बीते दिनों कांग्रेस आला कमान ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता (UP Congress) अजय राय को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. नए प्रदेश अध्यक्ष ने बीते 22 अगस्त को पहला कदम उठाते हुए नए मीडिया टीम का ऐलान किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 3:20 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यसमिति का इंतजार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को है. सूत्रों का कहना है कि नई कार्यसमिति में काफी नए और पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे. इस कार्य समिति में पूर्व में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. इस बात का संकेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों कांग्रेस में नई मीडिया कमेटी का गठन करके दिया है. इस कमेटी में पूर्व में मीडिया की कमान संभालने वाले करीब आधा दर्जन प्रवक्ताओं की छुट्टी करके नए चेहरे को शामिल किया गया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश की नई कार्य समिति में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. प्रदेश की नई कार्य समिति में जातीय समीकरण को साधते हुए युवाओं को प्रमुखता दिए जाने की बात सामने आ रही है. नए प्रदेश अध्यक्ष का यह बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है.

नई कार्यसमिति में दिखेंगे नए और युवा चेहरे!
नई कार्यसमिति में दिखेंगे नए और युवा चेहरे!



बीते दिनों कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन करते हुए पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रहे अजय राय को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. आला कमान को यह परिवर्तन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया था. नए प्रदेश अध्यक्ष कमान संभालते ही हरकत में आ गए हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष ने बीते 22 अगस्त को पहला कदम उठाते हुए नए मीडिया टीम का ऐलान किया था. इस मीडिया टीम में 15 प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. नई टीम में जातीय समीकरण को ध्यान रखा गया है. इसके कारण ही टीम में युवाओं को जगह दी गई है, वहीं मीडिया की कमान संभालने वाले कई पुराने पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है.

यूपी कांग्रेस कमेटी
यूपी कांग्रेस कमेटी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'नए प्रदेश अध्यक्ष की पहल ने हाशिये पर पड़े पुराने दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है. चर्चा है कि नई मीडिया टीम में हुए बदलाव के बाद आने वाले प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी में भी बदलाव किया जा सकता है. नई टीम में युवाओं के साथ-साथ लंबे समय से पिछले कांग्रेस नेतृत्व से नाराज दिग्गजों को भी शामिल किया जा सकता है. नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की इस नई कवायत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत कदम माना जा रहा है.' आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति क्या होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.


अगले कुछ दिनों में आ सकती है नई कार्य समिति : कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बीते कुछ दिनों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे. उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के 26 लोकसभा सीटों का आकलन करने के साथ ही, नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नई कार्यकारिणी की लिस्ट अजय राय ने आला कमान को सौंप दी है. नवरात्र के आसपास उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी हो जाएगी. सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राजनीति में पैनी नजर रखने वाले इस बात से वाकिफ हैं कि कार्यकारिणी में बदलाव जरूर होगा. उन्होंने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस से नाराज पुराने और वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं को भी तवज्जो दी जाएगी. इसके अलावा नई कार्यकारिणी में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. आम जनमानस में अच्छी पैठ रखने वाले और जुझारू नेताओं पर नजर रखी जा रही है.'

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा

यह भी पढ़ें : UP Politics : यूथ कांग्रेस के पश्चिम यूपी के अध्यक्ष ओमवीर यादव का इस्तीफा, पत्र में लिखीं यह बातें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यसमिति का इंतजार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को है. सूत्रों का कहना है कि नई कार्यसमिति में काफी नए और पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे. इस कार्य समिति में पूर्व में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. इस बात का संकेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों कांग्रेस में नई मीडिया कमेटी का गठन करके दिया है. इस कमेटी में पूर्व में मीडिया की कमान संभालने वाले करीब आधा दर्जन प्रवक्ताओं की छुट्टी करके नए चेहरे को शामिल किया गया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश की नई कार्य समिति में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. प्रदेश की नई कार्य समिति में जातीय समीकरण को साधते हुए युवाओं को प्रमुखता दिए जाने की बात सामने आ रही है. नए प्रदेश अध्यक्ष का यह बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है.

नई कार्यसमिति में दिखेंगे नए और युवा चेहरे!
नई कार्यसमिति में दिखेंगे नए और युवा चेहरे!



बीते दिनों कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन करते हुए पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रहे अजय राय को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. आला कमान को यह परिवर्तन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया था. नए प्रदेश अध्यक्ष कमान संभालते ही हरकत में आ गए हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष ने बीते 22 अगस्त को पहला कदम उठाते हुए नए मीडिया टीम का ऐलान किया था. इस मीडिया टीम में 15 प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. नई टीम में जातीय समीकरण को ध्यान रखा गया है. इसके कारण ही टीम में युवाओं को जगह दी गई है, वहीं मीडिया की कमान संभालने वाले कई पुराने पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है.

यूपी कांग्रेस कमेटी
यूपी कांग्रेस कमेटी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'नए प्रदेश अध्यक्ष की पहल ने हाशिये पर पड़े पुराने दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है. चर्चा है कि नई मीडिया टीम में हुए बदलाव के बाद आने वाले प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी में भी बदलाव किया जा सकता है. नई टीम में युवाओं के साथ-साथ लंबे समय से पिछले कांग्रेस नेतृत्व से नाराज दिग्गजों को भी शामिल किया जा सकता है. नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की इस नई कवायत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत कदम माना जा रहा है.' आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति क्या होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.


अगले कुछ दिनों में आ सकती है नई कार्य समिति : कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बीते कुछ दिनों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे. उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के 26 लोकसभा सीटों का आकलन करने के साथ ही, नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नई कार्यकारिणी की लिस्ट अजय राय ने आला कमान को सौंप दी है. नवरात्र के आसपास उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी हो जाएगी. सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राजनीति में पैनी नजर रखने वाले इस बात से वाकिफ हैं कि कार्यकारिणी में बदलाव जरूर होगा. उन्होंने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस से नाराज पुराने और वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं को भी तवज्जो दी जाएगी. इसके अलावा नई कार्यकारिणी में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. आम जनमानस में अच्छी पैठ रखने वाले और जुझारू नेताओं पर नजर रखी जा रही है.'

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा

यह भी पढ़ें : UP Politics : यूथ कांग्रेस के पश्चिम यूपी के अध्यक्ष ओमवीर यादव का इस्तीफा, पत्र में लिखीं यह बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.