लखनऊ: राजधानी के एएमसी सेंटर और कॉलेज में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) स्थगित की गई थी. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में निर्धारित की गई है.
यूपी और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश पत्र
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र का वितरण 15 से 20 जुलाई तक यूपी के सभी जिलों के लिए किया जाएगा. 22 जुलाई से 23 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए आरओ (मुख्यालय), लखनऊ में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. महिला सैन्य पुलिस भर्ती का पहला बैच सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहा है.
पढ़ें-इस साल युवाओं को मिलेगा सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका
मास्क पहनने पर ही परिसर में मिलेगा प्रवेश
उन्होंने बताया कि सभी रैली फिट और समीक्षा मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को जानकारी दी जा रही है कि वे उक्त परीक्षा के लिए अपने नए प्रवेश पत्र प्राप्त करें. अभ्यार्थियों को सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 एहतियाती दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी जा रही है. अभ्यर्थी को कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है.
पढ़ें- कोरोना का असर : 12 मई से होने वाली सेना भर्ती रैली स्थगित
पढ़ें- सेना में महिला पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अगस्त में होगी भर्ती रैली