लखनऊ: लाख आदेशों के बाद भी सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में ऐसा ही मामला सामने आया है. सोमवार को चिकित्सालय के सीएमएस समय से करीब दो घंटे पहले ही ओपीडी बंद कर अपने कक्ष में चले गए, जिसके चलते मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा.
क्या है पूरा मामला-
- राजधानी के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही मरीजों के लिए घातक साबित हो रही है.
- डॉ. आरके चौधरी (नेत्र सर्जन) चिकित्सालय में काफी समय से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात हैं.
- सोमवार को डॉ. चौधरी की ओपीडी रहती है.
- समय से करीब दो घंटे पहले ओपीडी बंद कराकर डॉ. आरके चौधरी अपने कक्ष में चले गए.
- ओपीडी में ताला बंद होने से मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा.
इसकी जानकारी अभी हुई है. मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी