लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में बेहतर काम करने वाले मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात को कहा कि जिन लोगों ने बेहतर काम किया है, उनका प्रमोशन किया गया है. जो लोग पहली बार सरकार के हिस्सा हुए हैं, उनके लिए यह अवसर है कि वह पूरी ईमानदारी और कर्मठता से काम करें. योगी सरकार के सूचना एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी राज्य के इकलौते राज्य मंत्री हैं, जिनका योगी सरकार ने प्रमोशन किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हमारे यहां संगठन की जो रीति-नीति है उसमें दायित्वों का निर्धारण होता है. कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता के आधार पर संगठन उसके दायित्वों को तय करता है. मोदी जी और योगी जी ने पूर्व में जो दायित्व दिया था, राज्य मंत्री के नाते अपनी पूरी क्षमता से काम किया. अब स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के नाते जो भी दायित्व मिलेगा, हर दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण को लक्ष्य में रखकर जितनी क्षमता होगी, उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. संगठन, मोदी जी और योगी जी ने मुझपर जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
भ्रष्टाचार को लेकर चलाया जा रहा है अभियान
नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार पिछली सरकारों की देन है. 70 साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को व्यवहार बना दिया था. सपा और बसपा की सरकारों ने उसे आगे बढ़ाया. अब जांच एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट द्वारा हस्तक्षेप करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मोदी जी और योगी जी के आने के बाद भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस का अभियान लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. पूरे विभाग को जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार मुक्त करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम लोग भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस में बहुत हद तक सफल भी हुए हैं, लेकिन कहीं न कहीं समस्याएं मिलती रहती हैं. उसको मैं बार-बार कहता हूं कि पिछली सरकारों का जो अपशिष्ट है वह बहुत ज्यादा जमा हुआ है. जमे हुए अपशिष्ट को साफ करने में थोड़ा समय जरूर लग रहा है, लेकिन यह पूरा विश्वास है कि हम लोग उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और पूरे भारत को किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचारविहीन करेंगे. इसके लिए हर स्तर पर कार्य हो रहा है और लगातार होता रहेगा.