लखनऊ : आवास विकास परिषद की नव्य अयोध्या स्कीम को लेकर जल्द ही लांचिंग की जाएगी. इस संबंध में आवास विकास परिषद के अधिकारियों की एक बैठक मे फैसला किया गया है. बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द ही स्कीम में आवासीय और कमर्शियल संपत्ति का पंजीकरण खोला जाएगा. फिलहाल मठ और मंदिरों के लिए भूमि आवंटन का आगाज हुआ है और जल्दी आवासीय और कमर्शियल भी होगा.
10 से 24 नवंबर तक भूखंडों का पंजीकरण : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने राम की नगरी अयोध्या में 1854 एकड़ में प्रस्तावित नव्य अयोध्या की ग्रीनफील्ड टाउनशिप के पहले चरण में मठ, मंदिर धर्मशाला एवं व्यावसायिक भूखंडों के पंजीकरण शुरू किया गया है. आवेदक 24 तक www.upavponline.in/gft पर पंजीयन जमा कर सकेंगे. 10 से 24 नवंबर तक भूखंडों का पंजीकरण होगा व 25 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे. पंजीकरण, दर एवं नीलामी के प्रस्ताव की मंजूरी हासिल करेगा. मठ-मंदिर के भूखंड की दर 50 से 55 हजार रुपये शुरू प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक नवंबर भूखंड की दर 65 से 70 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो सकती है. शुल्क आवेदकों को भूखंडों के लिए आवंटन ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मठ, मंदिर एवं धर्मशाला के लिए भूखंडों के आवंटन लॉटरी या फिर पहले आओ, पहले पाओ प्रक्रिया के तहत होगा. इसके लिए 100 भूखंड आरक्षित थे, लेकिन मांग अधिक होने से यह प्रक्रिया हो रही है.
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों ने बताया कि 'इस योजना के लिए आवासीय और कमर्शियल भूखंडों का आवंटन भी करीब डेढ़ महीने बाद शुरू किया जा सकता है. जिसमें अभी लेआउट विन्यास तय करने और जमीन की कीमतों पर विचार किया जा रहा है. कीमत अनुमोदित होते ही लांचिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'