नवी मुंबई : नवी मुंबई साइबर सेल और क्राइम ब्रांच सेल-1 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर से जुड़े लोग देश और विदेशों में लोगों को फर्जी कॉल करते थे. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक नवी मुंबई के फर्जी कॉल सेंटर एस. ग्लोबल एंटरप्राइज से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने और सीएम योगी (UP CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अवैध वीओआईपी कॉल रूटिंग करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में सूरज मुरली वर्मा (30) अनूप मुरली वर्मा (40), साजिद जलील सैयद (36) और अब्दुल अजीज फिरोजाबादी (42) को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी आरोपी मीरा रोड, ठाणे, कांदिवली, बोरीवली क्षेत्र के रहने वाले हैं. सोमवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 28 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सर्वर, मोबाइल फोन समेत कुल 7 लाख 26 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस न कुछ कीमती सामान भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी कॉल सेंटर से देश को 2 करोड़ 62 लाख 79 हजार रुपये का नुकसान भी हुआ है.
नवी मुंबई साइबर सेल (Navi Mumbai Cyber Cell) और क्राइम ब्रांच सेल-1 पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हैदराबाद स्थित डाटा सेंटर में भी फर्जी कॉल सेंटर स्थापित किया है. इसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को भी दे गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ पुलिस स्टेशन ने भी इसी तरह के फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नवी मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि यूपी में गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली कॉल उसी फर्जी कॉल सेंटर सर्वर से हुई है.
नवी मुंबई पुिलस ने बताया कि केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के नागरिकों के रिश्तेदार और दोस्त विदेश में बहरीन, अमेरिका, बांग्लादेश, अरब देशों में रहते हैं. इन रिश्तेदारों और दोस्तों के अंतर्राष्ट्रीय फोन कॉल उनके विदेशी मोबाइल नंबर के साथ मोबाइल फोन पर प्रदर्शित नहीं हो रहे थे. बल्कि मोबाइल फोन पर भारतीय स्थानीय नंबर प्रदर्शित किया जा रहा था. डीओटी के हेल्पलाइन नंबर पर ऐसी कई शिकायतें मिलने के बाद डीओटी ने इन शिकायतों के बारे में नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) को सूचित किया. उसके बाद इस फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.