ETV Bharat / state

लखनऊ: अलग-अलग रंग में रंगा युवा राष्ट्रीय उत्सव मेला - लखनऊ की ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय युवा उत्सव मेले के कई रंग ढंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कहीं युवा आर्टिस्ट अपना हुनर दिखा रहे हैं. वहीं कहीं स्टॉल के माध्यम से अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति के बारे में बताने की कोशिश की जा रही है.

etv bharat
राष्ट्रीय युवा उत्सव मेला
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 7:33 AM IST

लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कई रंग ढंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कहीं मेले में युवा आर्टिस्ट कैनवस में रंग बिखेरने के साथ मिट्टी से स्कल्पचर बनाकर अपना हुनर दिखा रहे हैं. वहीं कहीं मेले में भारत भर से कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की जा रही है.

युवा उत्सव मेले में लगे हैं स्टॉल.

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश
युवा उत्सव मेले में यंग आर्टिस्ट एक ओर कैनवस में रंग बिखेर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी से स्कल्पचर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके माध्यम से युवा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं.

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को स्कल्पचर के रूप में ढालने की कोशिश.

संस्कृति के बारे में बताने की कोशिश
स्टॉल में उज्जैन के कपड़ों का सामान सजाया गया है ताकि पूरे भारत भर के लोग उज्जैन में पल बढ़ रही एक खास विद्या के बारे में जान सकें. वहीं पश्चिम बंगाल से लगाये गए स्टाल में क्राफ्ट के कई समान लगाए गए हैं. इन सामानों में खास चीज एक पेन है. इस पेन की खासियत यह है कि इसको मिट्टी में फेंक देने पर इसमें रखे गए बीज से अलग-अलग फूलों और फलों के पौधे निकल आएंगे, जो कि प्रकृति को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्टॉल में नारियल के खोपरे से क्राफ्ट के सामान, ज्वेलरी बॉक्स और तमाम रीयूज मटेरियल से नई चीजें बनाकर रखी गई हैं, जो कि देखने में आकर्षक भी लग रही हैं और इनसे प्रकृति से जुड़े रहने का भी मौका मिल रहा है.

लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कई रंग ढंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कहीं मेले में युवा आर्टिस्ट कैनवस में रंग बिखेरने के साथ मिट्टी से स्कल्पचर बनाकर अपना हुनर दिखा रहे हैं. वहीं कहीं मेले में भारत भर से कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की जा रही है.

युवा उत्सव मेले में लगे हैं स्टॉल.

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश
युवा उत्सव मेले में यंग आर्टिस्ट एक ओर कैनवस में रंग बिखेर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी से स्कल्पचर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके माध्यम से युवा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं.

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को स्कल्पचर के रूप में ढालने की कोशिश.

संस्कृति के बारे में बताने की कोशिश
स्टॉल में उज्जैन के कपड़ों का सामान सजाया गया है ताकि पूरे भारत भर के लोग उज्जैन में पल बढ़ रही एक खास विद्या के बारे में जान सकें. वहीं पश्चिम बंगाल से लगाये गए स्टाल में क्राफ्ट के कई समान लगाए गए हैं. इन सामानों में खास चीज एक पेन है. इस पेन की खासियत यह है कि इसको मिट्टी में फेंक देने पर इसमें रखे गए बीज से अलग-अलग फूलों और फलों के पौधे निकल आएंगे, जो कि प्रकृति को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्टॉल में नारियल के खोपरे से क्राफ्ट के सामान, ज्वेलरी बॉक्स और तमाम रीयूज मटेरियल से नई चीजें बनाकर रखी गई हैं, जो कि देखने में आकर्षक भी लग रही हैं और इनसे प्रकृति से जुड़े रहने का भी मौका मिल रहा है.

Intro:लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाओ राष्ट्रीय युवा उत्सव अलग-अलग विधाओं को समेटे हुए अपने रंग बिखेरते चला जा रहा है। यहां पर पूरे भारत भर से कई ऐसे स्टॉल भी लगाए गए हैं जो अपनी अपनी खासियतों को समेटे हुए हैं। यह स्टॉल्स यहां पर प्रदर्शनी के रूप में भी लगाए गए हैं और इनमें रखें सामानों को खरीदा भी जा सकता है।


Body:vo1

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अंदर राष्ट्रीय युवा उत्सव का जब आप रुख करेंगे तो वहां मरकरी हॉल के पीछे स्टॉल्स लगे हुए हैं। इन स्टॉलों में पूरे भारत भर से अलग अलग सामानों के स्टॉल्स लगाए गए हैं। खासियत यह है कि अलग अलग संस्कृति को एक जगह पर लाकर उसकी महत्ता बताई जा सके और वहां की खासियतों के बारे में लोग जान सकें।

इनमें से हम कुछ एक स्टॉल पर गए और वहां की खास बात जाने की कोशिश की। स्टॉल नंबर 22 पर उज्जैन के कपड़ों का सामान सजा हुआ था। इन कपड़ों में कुर्ते, साड़ियां, सूट पीस और चादरें आदि लगी हुई थी। उज्जैन से इस स्टाल को लगाने वाले अविनाश सुराना कहते हैं कि यह स्टॉल हमने इसलिए लगाया है ताकि पूरे भारत भर के लोग उज्जैन में पल बढ़ रही एक खास विधा के बारे में जान सकें।


वहीं पश्चिम बंगाल से लगाये गए स्टाल में क्राफ्ट के कई समान लगाए गए हैं। इन सामानों में खास चीज़ एक पेन है। इस पेन का ईजाद करने वाले सुगांतो मंडल कहते हैं कि आजकल बाजार में यूज एंड थ्रो वाले पेन काफी चल गए हैं लेकिन इसका नुकसान यह होता है कि वह प्लास्टिक के होते हैं जो मिट्टी को खराब करते हैं। यह पेन जो हमने बनाया है उसकी खासियत यही है कि इसको आप पूरा इस्तेमाल करने के बाद जब मिट्टी में फेंक देंगे तो इसमें रखे गए बीज से अलग-अलग फूलों और फलों के पौधे निकल आएंगे जो कि आपकी प्रकृति को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्टॉल में नारियल के खोपरे से क्राफ्ट के सामान, ज्वेलरी बॉक्स और तमाम रीयूज़ मटेरियल से नई चीजें बनाकर रखी गई है जो कि देखने में आकर्षक भी लग रही हैं और इनसे प्रकृति से जुड़े रहने का भी मौका मिल रहा है।




Conclusion:नेहरू युवा केन्द्र की ओर से लगाए गए देशभर के अलग-अलग स्थानों से आए लोगों के स्टॉल्स में हर एक स्टॉल की एक अपनी खासियत है और अपनी विधा में पारंगत चीजें यहां पर देखने और खरीदने को मिल जाएंगी।

बाइट- अविनाश सुराना, उज्जैन
बाइट- सुगांतो मंडल, पश्चिम बंगाल

रामांशी मिश्रा
9598003584
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.