लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कई रंग ढंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कहीं मेले में युवा आर्टिस्ट कैनवस में रंग बिखेरने के साथ मिट्टी से स्कल्पचर बनाकर अपना हुनर दिखा रहे हैं. वहीं कहीं मेले में भारत भर से कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की जा रही है.
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश
युवा उत्सव मेले में यंग आर्टिस्ट एक ओर कैनवस में रंग बिखेर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी से स्कल्पचर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके माध्यम से युवा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं.
संस्कृति के बारे में बताने की कोशिश
स्टॉल में उज्जैन के कपड़ों का सामान सजाया गया है ताकि पूरे भारत भर के लोग उज्जैन में पल बढ़ रही एक खास विद्या के बारे में जान सकें. वहीं पश्चिम बंगाल से लगाये गए स्टाल में क्राफ्ट के कई समान लगाए गए हैं. इन सामानों में खास चीज एक पेन है. इस पेन की खासियत यह है कि इसको मिट्टी में फेंक देने पर इसमें रखे गए बीज से अलग-अलग फूलों और फलों के पौधे निकल आएंगे, जो कि प्रकृति को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्टॉल में नारियल के खोपरे से क्राफ्ट के सामान, ज्वेलरी बॉक्स और तमाम रीयूज मटेरियल से नई चीजें बनाकर रखी गई हैं, जो कि देखने में आकर्षक भी लग रही हैं और इनसे प्रकृति से जुड़े रहने का भी मौका मिल रहा है.