ETV Bharat / state

लखनऊः राष्ट्रीय महिला कुश्ती कैंप में कई दिग्गज पहलवान लेंगी हिस्सा - कोरोना टेस्ट

टोक्यो ओलम्पिक के मद्देनजर सरकार के कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए देश के कुश्ती सितारे राष्ट्रीय महिला कुश्ती कैंप में शामिल होंगे. इसके बाद नेशनल कैंप में खिलाड़ी वापसी करेंगे. यह आयोजन राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है.

etv bharat
राष्ट्रीय महिला कुश्ती कैंप में विनेश फोगाट, साक्षी और दिव्या जैसे दिग्गज पहलवान होंगे शामिल.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:36 PM IST

लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक के दावेदारों के लिए राष्ट्रीय महिला कुश्ती शिविर 10 अक्टूबर से शुरू होगा. राजधानी के साईं सेंटर के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित शिविर में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और दिव्या काकरान जैसी दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगी. हालांकि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में 31 दिसंबर तक चलने वाले कैंप का आयोजन चुनौती भरा है.

सरकार के कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए देश के कुश्ती सितारे राष्ट्रीय कैंप का हिस्सा बनेंगे. इसके करीब पांच-छह माह बाद नेशनल कैंप में खिलाड़ी वापसी करेंगे. सभी पहलवानों को 10 अक्टूबर तक अपनी निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ लखनऊ संपर्क करना होगा. इसके बाद सभी पहलवानों को सात दिन तक क्वारइंटीन रखा जाएगा. इसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकेंगे. कुल 14 दिन बीत जाने के बाद मैट पर अभ्यास की अनुमति मिलेगी.

कैंप में 15 पहलवान होंगे शामिल

महिला शिविर में पांच वजन वर्गों (50, 53, 57, 62, 68 किग्रा) में 15 पहलवान और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य हिस्सा लेंगे. साईं सेंटर लखनऊ के निदेशक संजय सारस्वत के मुताबिक, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कैंप का आयोजन कराया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह कैंप 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 15 खिलाड़ियों के अलावा दो कोच, एक फिजियो और एक मसाजर को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कैंप टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है. हालात सामान्य होते ही आलंपिक के लिए कई क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. इसलिए महिला पहलवानों के पास तैयारी के लिए यह एक अच्छा मौका होगा. यहां जो खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, वे अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे.

इन खिलाड़ियों को कैंप में लेना है हिस्सा

निर्मला देवी, पिंकी, सीमा (50 किग्रा)

विनेश फोगाट, पूजा गहलोत, ललिता (53 किग्रा)

अंशु, सरिता, पूजा (57 किग्रा)

सोनम, साक्षी मलिक, नजोत कौर (62 किग्रा)

दिव्या, काकरान, निशा, अनीता (68 किग्रा)

कोच- कुलदीप सिंह और साहिल शर्मा

फिजियो- धीरेंद्र प्रताप सिंह

मसाजर- जगरोशनी

लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक के दावेदारों के लिए राष्ट्रीय महिला कुश्ती शिविर 10 अक्टूबर से शुरू होगा. राजधानी के साईं सेंटर के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित शिविर में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और दिव्या काकरान जैसी दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगी. हालांकि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में 31 दिसंबर तक चलने वाले कैंप का आयोजन चुनौती भरा है.

सरकार के कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए देश के कुश्ती सितारे राष्ट्रीय कैंप का हिस्सा बनेंगे. इसके करीब पांच-छह माह बाद नेशनल कैंप में खिलाड़ी वापसी करेंगे. सभी पहलवानों को 10 अक्टूबर तक अपनी निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ लखनऊ संपर्क करना होगा. इसके बाद सभी पहलवानों को सात दिन तक क्वारइंटीन रखा जाएगा. इसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकेंगे. कुल 14 दिन बीत जाने के बाद मैट पर अभ्यास की अनुमति मिलेगी.

कैंप में 15 पहलवान होंगे शामिल

महिला शिविर में पांच वजन वर्गों (50, 53, 57, 62, 68 किग्रा) में 15 पहलवान और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य हिस्सा लेंगे. साईं सेंटर लखनऊ के निदेशक संजय सारस्वत के मुताबिक, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कैंप का आयोजन कराया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह कैंप 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 15 खिलाड़ियों के अलावा दो कोच, एक फिजियो और एक मसाजर को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कैंप टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है. हालात सामान्य होते ही आलंपिक के लिए कई क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. इसलिए महिला पहलवानों के पास तैयारी के लिए यह एक अच्छा मौका होगा. यहां जो खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, वे अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे.

इन खिलाड़ियों को कैंप में लेना है हिस्सा

निर्मला देवी, पिंकी, सीमा (50 किग्रा)

विनेश फोगाट, पूजा गहलोत, ललिता (53 किग्रा)

अंशु, सरिता, पूजा (57 किग्रा)

सोनम, साक्षी मलिक, नजोत कौर (62 किग्रा)

दिव्या, काकरान, निशा, अनीता (68 किग्रा)

कोच- कुलदीप सिंह और साहिल शर्मा

फिजियो- धीरेंद्र प्रताप सिंह

मसाजर- जगरोशनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.