लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अमित जानी ने बुधवार को यूपी प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही वे पूरे प्रदेश में समाजवादी क्रांति यात्रा निकालकर लोगों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ेंगे और शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
2022 में शिवपाल सिंह होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रसपा युवजन सभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सक्रिय राजनीति में आने का मौका दिया है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. अब मेरा उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश की 403 विधानसभा में समाजवादी क्रांति रथ यात्रा निकालकर पार्टी को मजबूत करना. मेरा सपना है कि 2022 में शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें.
इसे भी पढ़ें:- किसानों का हाल जानने उन्नाव रवाना हुए शिवपाल यादव
समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित जानी ने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना में मेरे अध्यक्ष रहने का सवाल है तो अब दोनों पार्टियों में एक पदाधिकारी नहीं रह सकता है. ऐसे में अब नवनिर्माण सेना अपना अध्यक्ष चुन लेगी. मैं पूरी तरह से समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा.