लखनऊ: अनुसूचित जाति विभाग की प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि रितु चौधरी का एयरपोर्ट से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास व तेलीबाग पहुंचने पर मार्केट में स्वागत किया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर रितु चौधरी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं से मिलीं.
महिला दिवस पर आयोजित होगा महिला सम्मेलन
इस मौके पर रितु चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में दलित महिलाओं का अत्यधिक उत्पीड़न हो रहा है. ये फांसीवादी सरकार पूरी तरह दलित विरोधी है, जहां भी दलितों के साथ अन्याय एवं उत्पीड़न शोषण होता है. वहां पर उन्हें न्याय दिलाने व ढाढस बंधाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जाते हैं. उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जाता है.
रितु चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को पूरी तरह एकजुट होकर दलित विरोधी प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को न सिर्फ बेनकाब करना है, बल्कि इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर तरुण रावत, सिद्धिश्री, सुशील बाल्मीकि, सुनीता रावत, सुशीला सोनकर, रीता कटेरिया, सुजीत रावत, नीलम अम्बेडकर, पुष्पा भार्गव, विशम सिंह, अनुराग बाल्मीकि, विद्या, शीला गौतम, मंजू गौतम, भारती सिंह, सुषमा सोनकर, मीना वर्मा, रीना गौतम, माया गौतम, सरिता सोनकर सहित अनुसूचित जाति विभाग की महिलाएं मौजूद रहीं.