लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की गई. मूर्ति का अनावरण बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. नड्डा ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.
विभिन्न कार्यक्रमों को कर रहे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजधानी में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के मंत्र दिए. वहीं विपक्ष की राजनीति पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही ऐसा संभव हो सकता है कि कोई गरीब परिवार का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बने और प्रदेश का मुख्यमंत्री बने.
विपक्ष पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और लेफ्ट के पुराने किस्से का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वामपंथी कहते हैं कि सबसे बड़ी चीज भूख है, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय कहते हैं. एकात्मवाद सबसे बढ़िया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी हर बूथ पर महीने में एक बार जरूर जाएं.