लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर के दरोगा खेड़ा के पास स्थित कांशीराम गरीब आवास कॉलोनी में सीएम की पूजा और उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम योगी और डीएम की पूजा की गई. आरोप है कि कांशीराम गरीब आवास कॉलोनियों के नाम पर आवंटित धनराशि को अधिकारियों ने अपनी जेब में रख लिया. इससे गरीब और लाभार्थी सुविधाओं से वंचित रह गए.
इसलिए की गई पूजा
शहर के सभी कॉलोनी निवासियों ने रविवार को पूजा-पाठ कार्यक्रम रखा, जिससे जिलाधिकारी और सीएम योगी को प्रसन्न किया जा सके और उनकी कृपादृष्टि कांशीराम कॉलोनियों पर हो. शहर की गहरू कॉलोनी में लखनऊ के कलेक्टर अभिषेक प्रकाश और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पूजा की गई. साथ ही संकल्प लिया गया कि जब तक उनकी गुहार नहीं सुनी जाती, प्रदेश की 54 कॉलोनियों के हजारों परिवार रोज उनकी पूजा और आरती करते रहेंगे.
नहीं हैं आधारभूत सुविधाएं
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश भर में 54 कॉलोनियों का निर्माण हुआ है. इसके लिए जारी शासनादेश में स्पष्ट है कि प्रत्येक परिसर के लिए सीवर, सड़क, बिजली, पानी, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. बावजूद इसके इन परिसरों में प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी तक नहीं हैं.
सपा सरकार में भी हुआ भेदभाव
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्रा ने बताया कि कांशीराम के नाम की वजह से सपा सरकार ने भी भेदभाव के चलते बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट मुहैया नहीं कराई जाती थी. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने 2014 में सड़क और अदालत से में सफल संघर्ष करके बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाई थी. इसके बाद भी प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी का आश्वासन ही मिलता रहा. अब कॉलोनीवासियों ने तय किया है कि लखनऊ की कांशीराम कॉलोनी, गहरू में 10 जनवरी से डीएम-सीएम पूजा शुरू की जाएगी.