बीकानेर. जिले के नोखा के वास कस्बे के मूल निवासी नरसी कुलरिया ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की है. नरसी मुंबई में इंटीरियर डिजाइनर के क्षेत्र में काम करते हैं और समाजसेवी भी है.
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में लोग सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीकानेर के नोखा तहसील के मूलवास गांव के निवासी और मुंबई प्रवासी इंटीरियर डिजाइनर नरसी कुलरिया ने सवा दो करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की है. अपने पौत्र के जन्मदिन पर बुधवार को नरसी कुलरिया ने इस योगदान के लिए घोषणा की. इस काम मे आरएसएस के निम्बाराम की प्रेरणा रही.
बीकानेर का कुलरिया परिवार समाज सेवा के क्षेत्र में काफी आगे है और समय-समय पर बीकानेर में विभिन्न आयोजनों के साथ ही अस्पताल और सामाजिक जरूरत के मुताबिक सहयोग करने में आगे रहता है. इसी कड़ी में बीकानेर में कोरोना के दौरान भी सहयोग में आगे रहा था. वहीं, अब राम मंदिर निर्माण के लिए भी बीकानेर से सबसे बड़े सहयोग की राशि देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने बताया कि नोखा के संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र नरसी कुलरिया ने यह निधि सींथल पीठाधीश्वर संत क्षमाराज महाराज के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पित की. बीकानेर के अलावा नरसी कुलरिया प्रदेशभर में सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढक़र भूमिका निभाते रहे हैं.
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निधि सर्मपण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है. राजस्थान में खंड स्तर पर समितियां बनाई गई हैं. मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू समाज से निधि समर्पण के रुप में ली जाएगी. वृहद पैमाने पर यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. निधि सर्मपण अभियान के लिए श्रीराज जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने 10, 100 और 1000 रुपये की राशि के कूपन छपवाए हैं.