लखनऊ: सपा नेता मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पूर्व मंत्री नारद राय नेताजी के आवास पर पहुंचे. दोनों नेता नेताजी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आवास के पिछले गेट से अंदर गए.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने आवास के अंदर हैं. उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और आवास से पार्टी कार्यालय अपने साथ ले जाने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में नेताजी के अपने आवास से निकलकर पार्टी कार्यालय पर जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है. बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास के अंदर पहले से ही तमाम नेता उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे हुए हैं.