लखनऊ: यूं तो टीवी एक्टर्स अब ज्यादातर वेब सीरीज में नजर आने लगे हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में अभी भी कुछ एक्टर्स ऐसे है, जो टीवी धारावाहिकों में ही अपने अभिनय का दम दिखाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाये हुये हैं. इन्हीं में से एक हैं टीवी एक्टर नामिश तनेजा जो पिछले दिनों अपने नये सीरियल के प्रमोशन में लखनऊ आये थे. इसी कड़ी में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
नमिश तनेजा अपने नये धारावाहिक को लेकर हैं काफी उत्साहित
नमिश तनेजा टीवी धारावाहिक स्वरागिनी, मैं मायके चली जाऊंगी, इक्यावन और एक नई पहचान जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं. आने वाले दिनों में कलर्स पर 'विद्या' नामक एक नए सीरियल में नमिश एक बार फिर अपने अभिनय का दम दिखाने वाले हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इस नये सीरियल में एक सरकारी अधिकारी की भूमिका अदा कर रहा हूं और यह भूमिका काफी सशक्त है, इसलिए मैं इस सीरियल के प्रति काफी उत्साहित हूं.
नमिश तनेजा ने अकड़ू इंसान के रूप में की थी शुरुआत
इससे पहले के धारावाहिकों में नमिश ने अपने किरदार की शुरुआत एक रूड बिहेवियर वाले अकड़ू इंसान के रूप में की है. इस पर उन्होंने कहा कि हां मेरे पहले के धारावाहिकों में मुझे ऐसे ही किरदार मिलते थे और उसमें लव ट्रायंगल या लव स्टोरी जैसी चीजें होती थीं. लेकिन इस सीरियल में मैं एक स्ट्रिक्ट पर्सनालिटी का किरदार अदा कर रहा हूं. लेकिन विद्या के लिए मैं यहां थोड़ा सॉफ्ट हो जाता हूं क्योंकि वह एक सच्ची लड़की है.
थिएटर से एक्टिंग में आने वाले एक्टर्स के बारे में सवाल पूछने पर कहा
मुझे लगता है कि थिएटर और एक्टिंग में थोड़ा बहुत फर्क है, लेकिन दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. एक्टिंग में कुछ बातें टेक्निकल होती हैं, जो यहां आकर सीखनी पड़ती हैं. वहीं थियेटर की भी अपनी अलग विशेषताये हैं. इसके अलावा थियेटर के कलाकारों को एक्टिंग की कुछ बारीकियां पता होती हैं, जो बाकी कलाकारों को सीखने में वक्त लगता है.
वेब सीरीज पर सवाल करने पर नमिश ने कहा
मैं वेब सीरीज में काम जरूर करना चाहूंगा, लेकिन मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान देता हूं कि मेरे किसी भी कैरेक्टर का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. मुझे लगता है कि लोग सीरियल्स और वेब सीरीज को देखकर कुछ न कुछ सीखते हैं और आजकल की वेब सीरीज में अश्लीलता और काफी गालियां होती है. इसलिये इन सभी चीजों से दूरी बनाकर रखता हूं. फिलहाल मैं वेब सीरीज में काम नहीं कर रहा हूं. अगर वेब सीरीज के लिये कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो जरूर ट्राई करना चाहूंगा.
लखनऊ के बारे में सवाल करने पर नमिश ने कहा
मेरे कुछ दोस्त लखनऊ रहते हैं, जिनसे जब मैं बात करता हूं तो मुझे तहजीब और बातों के बारे में पता चलता है. यहां के दोस्तों के बात करने का ढंग मुझे बेहद पसंद आता है. वह बात करते समय तवज्जो देते हैं और लखनऊ के बारे में भी बताते हैं. मैं लखनऊ की सैर जरूर करना चाहूंगा.