लखनऊ: प्रदेश में मुगलसराय, फैजाबाद और इलाहाबाद की तर्ज पर अब आलम नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान की मुहिम छेड़ी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीएसडी ने रेल मंत्री के निजी सचिव को मांग पर विचार करने को लेकर पत्र भी लिखा है.
आलम नगर रेलवे स्टेशन का बदला जाएगा नाम
- प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद की तर्ज पर अब लखनऊ के आलम नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा.
- इसके लिये बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी अनुज शुक्ला ने हस्ताक्षर अभियान की मुहिम छेड़ी है.
- उन्होंने बताया कि मैंने अभियान में 14000 लोगों के हस्ताक्षर करवाए हैं.
- अनुज शुक्ला का कहना है कि हम लोगों की मांग है कि आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बुद्धेश्वर धाम किया जाए.
- पश्चिम विधानसभा विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 6 माह से कार्यकर्ताओं ने नाम बदलने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है.
- विधायक ने कहा कि जनता की भावनाओं को देखते हुए उसका नाम बदलना चाहिए.