लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हुए है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी जबकि शुक्रवार को अलविदा की नमाज के मद्देनजर यूपी पुलिस का बेहद कड़ा पहरा होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बताया शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 31,151 जगहों पर अलविदा की नमाज पढ़ी जानी है. इस दौरान यूपी में 2846 जगह ऐसी हैं जो कि संवेदनशील है. इसको लेकर 46 कंपनी पीएसी, सात कंपनी सीएपीएफ, 4 डिप्टी एसपी मुरादाबाद और प्रयागराज में तैनात रहेंगे. साथ ही इसमें 1452 नए रंगरूट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- BBAU विश्वविद्यालय एससी छात्रों को IAS-PCS की तैयारी के लिए देगा फ्री कोचिंग
प्रवक्ता के अनुसार कल अलविदा जुमे की नमाज और ईद-उल-फितर को शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराने को लेकर राज्य के अलग-अलग इलाकों में 29,808 धर्मगुरुओं से बात की गई है. वहीं, शासन के निर्देश पर करीब 21,963 लाउडस्पीकर भी हटाए गए हैं. 42,332 लाउड स्पीकर की आवाज कम की गई है.
सार्वजनिक स्थान में नहीं पढ़ी जाएगी नमाज : अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि अलविदा की नमाज को देखते हुए संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी. नमाज पढ़ने वाले स्थान पहले से ही चिह्नित कर लिए गए है. प्रशांत कुमार ने कहा कि ये सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ने दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप