लखनऊ : नैक मूल्यांकन की तैयारियों जायजा लेने के लिए मॉक टीम सोमवार को केजीएमयू पहुंची. टीम ने विभागों का जायजा लिया, प्रजेंटेशन देखा. अधिकारियों का कहना है कि टीम मंगलवार को भी रहेगी. पहले दिन टीम तैयारियों से संतुष्ट नजर आई. केजीएमयू में दो फरवरी को मूल्यांकन के लिए नैक टीम आने वाली है. केजीएमयू में सोमवार को मॉक टीम मूल्यांकन के लिए पहुंची. इसमें मिजोरम के पूर्व कुलपति डॉ. एएन राय व हैदराबाद की डॉ. रमा ने विभिन्न विभागों का दौरा किया.
सबसे पहले टीम कुलपति कार्यालय पहुंची. यहां विभागों को प्रजेंटेशन देने के लिए कहा. इसमें टीम ने तैयारियों को देखा. जो कमियां थीं उन्हें दुरुस्त करने का सुझाव दिया. शाम चार बजे टीम परिसर के विभागों का दौरा करने निकली. सबसे पहले फीजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और लाइब्रेरी का दौरा किया. इसके बाद माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी और पैथोलॉजी विभाग में टीम गई. इसमें लगभग सभी विभाग विवि की स्थापना के समय के हैं. अधिकारियों ने बताया कि टीम ने बारीकियों से मानकों को देखा. कमियों को दूर करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि केजीएमयू नैक ग्रेडिंग में और बेहतर करेगा. फिलहाल तैयारियां लगभग पूरी हैं. छोटी-मोटी कमियों को मॉक टीम के सुझाव से दूर करने का अवसर मिला है.
प्लेसमेंट के लिए छात्र छात्राओं ने दिया इंटरव्यू : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के केजीएमयू प्लेसमेन्ट सेल एवं पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के प्लेसमेन्ट सेल द्वारा पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अनिल निश्चल के देखरेख में डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन में वर्ष 2019-20 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन कलाम सेन्टर में हुआ. जिसे पैरामेडिकल सेल की इन्चार्ज शिवांगी श्रीवास्तव ने संचालित किया. डॉ. कौशल किशोर अग्रवाल, डायलिसिस की डिमॉन्स्ट्रेटर मन्जरी शुक्ला एवं प्लेसमेन्ट सेल के अन्य सदस्य वीनू दुबे, प्रहलाद मौर्या, सचिन शर्मा, आकांक्षा दीप सहभागिता रहीं. केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी के कुशल मार्गदर्शन में प्लेसमेन्ट सेल के नोडल ऑफिसर प्रो. आरके गर्ग द्वारा आयोजित हुआ. पैरामेडिकल संकाय के डिप्लोमा इन डायलेसिस टेक्नीशियन के छात्र-छात्राओं के प्लेसमेन्ट के लिए M/S DCDC Kidney care के रोजगार प्रबन्धक द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों अनुज प्रताप सिंह (एचआर), शेख सादिक (थेरपिटिक एवं टेक्निकल एनॉटिक), संजय चौधरी (टेक्निकल) ने छात्र-छात्राओं का लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार किया. साक्षात्कार में 18 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया.