लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के चलते सूबे में हालात बिगड़ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब संसाधनों की कमी कि भी शिकायतें आने लगी है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में बिगड़ते हालात पर मुस्लिम धर्मगुरु ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस बुरी घड़ी में लोग एक दूसरे का साथ दें और मेडिकल के उपकरणों को लेकर किसी भी तरह की ब्लैक मार्केटिंग न की जाए.
एक दूसरे की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए सभी से अपील की कि अपने आस-पड़ोस में लोग एक दूसरे की मदद करें. उन्होंने कहा, "कोविड-19 के इस दौर में बड़ी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, लेकिन किसी को भी मायूस होने की जरूरत नहीं है." मौलाना ने कहा कि सब लोग मिलकर एक दूसरे का साथ दें और उम्मीद न खोए.